10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोशाक देकर खिलाड़ियों को किया गया रवाना

वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक कुमार वत्स के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामानाएं के साथ भेजा.

बक्सर. खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के खेल कार्यकम 2025 के निर्देशन में पटना में प्रमंडल स्तरीय विद्यालय हैडबाल अन्डर -17/19 बालक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को इंदर सिंह उच्च विद्यालय शेरपुर मनेर खेल भवन में व क्रिकेट अंडर 14 बालक का गुरुवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजित किया गया है. जिसमें प्रमंडल स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल अंडर -17/19 बालक खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को मनेर के लिए व क्रिकेट अंडर 14 बालक की टीम को को पटना के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया. जिले के चयनित खिलाड़ी अन्डर-17 हैंडबॉल बालक सौम्य कुमार, छोटू कुमार, आशीष कुमार, अनूप कुमार, पवन कुमार, गुड्डू यादव, आकाश कुमार, रंजन कुमार यादव, मिट्ठू यादव, आयुष राज पांडे, कृष्णा तिवारी और पंकज कुमार अंडर 19 हैंडबॉल बालक में विष्णु कुमार, पवन कुमार, वितुल मिश्रा, अनुज कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, सुडु कुमार, अभिषेक यादव, कल्लू कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, विशाल कुमार यादव और नीतीश राम टीम प्रबंधक के रूप में श्री राजू कुमार एवं टीम प्रशिक्षक श्री सोनू कुमार को बनाया गया है. क्रिकेट अंडर 14 बालक में अनीश कुमार रुद्र प्रताप यादव शिवम चौधरी श्रेयांश राज शिवम कुमार धैर्य कुमार समृद्धि राय अनुज कुमार दुबे सत्यम कुमार हंसराज पीयूष कुमार प्रियांशु पांडे विवेक कुमार अमन चौधरी चिराग राय सौमिक उपाध्याय टीम प्रबंधक में पंकज कुमार वर्मा को बनाया गया. वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक कुमार वत्स के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामानाएं के साथ भेजा. कार्यपालक सहायक मदन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, अश्वनी राय, गिरीश उपाध्याय, राकेश रंजन उपाध्याय, दयाशंकर पाल, संजय कुमार शारीरिक शिक्षक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel