चौसा. बक्सर-चौसा-कोचस हाइवे स्थित 78बी रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास रविवार की मध्य रात्रि एक ट्रक सड़क में धंस जाने से घंटों आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. ट्रक के धंसते ही सड़क के बीच बड़ा गड्ढा बन गया, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और करीब दस किलोमीटर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी कमजोर हो चुकी है. इसी वजह से ट्रक का पिछला हिस्सा अचानक धंस गया और वह सड़क के बीच फंस गया. इसके चलते छोटे-बड़े वाहन समेत एंबुलेंस तक घंटों जाम में फंसे रहे. यात्रियों को रातभर सड़क पर ही फंसे रहना पड़ा. सुबह होते ही स्थिति और गंभीर हो गयी. जाम में फंसे स्कूल वाहनों को पुलिस की अनुमति से वापस लौटना पड़ा. कई बच्चे देर तक बसों में बैठे रहे, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षित घर भेजने का निर्णय लिया. स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस ने भारी क्रेन मंगाई, ताकि फंसे ट्रक को बाहर निकाला जा सके और यातायात बहाल हो सके. स्थानीय लोगों की माने तो ओवरब्रिज निर्माण कंपनी की लापरवाही से आये दिन स्थिति बन जा रही है. वैकल्पिक बनायी गयी सड़क पर बेहतर ढंग से ईंट टुकड़े या गिट्टी मेटेरियल की भराई न कराये जाने से ऐसी स्थिति पैदा हो रही. प्रशासन से मांग की है कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये. स्थानीय प्रशासन की काफी मेहनत के बाद ट्रक सुबह दस बजे के बाद निकला तब जाकर करीब 11 घंटे बाद उक्त गुमटी के पास आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

