10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पथ निर्माण विभाग ने 113.24 करोड़ की राशि से शुरू किया काम, जिले के विकास को मिलेगी गति

जिले में पथ निर्माण विभाग से पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद तीन कामों को जोर शोर से पूरा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

बक्सर. जिले में पथ निर्माण विभाग से पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद तीन कामों को जोर शोर से पूरा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसके पूरे होने के बाद जिले में आवागमन की सुविधा में काफी विकास होगा. वहीं मार्गों के सुगम होने के बाद अन्य विकास संबंधित कार्यों में काफी तेजी से विकास होगा. लोगों के वाहनों की गति बढ़ जायेगी. इसके साथ ही आवागमन के समय में काफी कमी आयेगी. इस क्रम में जिले में पथ निर्माण विभाग से तीन कार्यों को तेजी से शुरू कराया गया है. यह तीनों काम कुल 113.24 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. जिसमें नगर के ज्योति प्रकाश चौक से बक्सर गोलंबर पथ का चौड़ीकरण, ब्रह्मपुर में एनएच-922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं बाजार तक जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण एवं तीसरा कार्य भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसे विभाग से निर्धारित सयम से पूरा करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. सड़कों के निर्माण के बाद जिले में परिवहन की समस्या काफी कम होगी. इसके साथ ही अन्य प्रकार के विकास की गति तेज होगी. सभी कार्य मुख्यमंत्री के बिहार प्रगति यात्रा से स्वीकृत योजना है. इसके साथ ही चार अन्य योजनाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. जिसका भी शीघ्र निर्माण कार्य को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. तीन कार्यों को मिल चुकी है विभागीय स्वीकृति जिले में बिहार के मुख्यमंत्री के बिहार प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह तीनों काम कुल 113.24 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. जिसमें नगर के ज्योति प्रकाश चौक से बक्सर गोलंबर पथ का चौड़ीकरण का कार्य 41.52 करोड़ रूपये, ब्रह्मपुर में एनएच-922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं बाजार तक जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण का निर्माण कार्य कुल 19.74 करोड़ की राशि तथा तीसरा कार्य भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य 51.98 लाख रूपये से किया जा रहा है. जिसके निर्माण कार्य के बाद जिले के सभी क्षेत्रों की अति आवश्यक आवागमन की समस्या कम होगी. कहते हैं अधिकारी जिले में तीन कार्यों को विभाग से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. जिसका निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है. जिसका निर्माण कार्य निर्धारित समय से पूरा करा लिया जायेगा. जिसके बाद आवागमन से होने वाली संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं कम होगी. तीनों कार्य बिहार के मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृृत किया गया था. संजय कुमार, कार्यपालक इंजीनियर, पथ निर्माण विभाग, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel