23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्की में प्रोन्नत पाये चौगाईं बीइओ व प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को किया गया सम्मानित

चक्की प्रखंड अंतर्गत लहना मध्य विद्यालय के प्रांगण में देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सबसे पहले चौगाईं बीइओ को शिक्षकों ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया.

चक्की. चक्की प्रखंड अंतर्गत लहना मध्य विद्यालय के प्रांगण में देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सबसे पहले चौगाईं बीइओ को शिक्षकों ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. विदित हो कि चौगाईं बीइओ का बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग में प्रमोशन हो गया है. हालांकि इस दौरान वे बक्सर जिला में हीं योगदान कर लिए हैं. बीइओ के प्रमोशन होने पर शिक्षकों द्वारा खुशी का इजहार किया गया. उनके कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता अमितेश कुमार रिंकू ने बताया कि बीइओ बहुत हीं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी हैं. उनकी कार्यकुशलता से सभी शिक्षक खुश रहते हैं. वे सकारात्मक सोच के साथ सभी शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. इसके बाद चक्की के शिक्षकों द्वारा स्नातक ग्रेड में प्रमोशन पाकर मध्य विद्यालयों में योगदान किए प्रधानाध्यापकों, हाईस्कूल में नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों को भी अंग वस्त्र व बुके तथा माला से सम्मानित किया. इसके साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनिता यादव को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में प्रमोशन पाए बीईओ ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने दी जायेगी. शिक्षकों को भी अपनी पुरी निष्ठा के साथ कर्त्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. अगर शिक्षक लगन व मेहनत के साथ अपनी सेवा देंगे तो समाज व विद्यालय में आसानी से समन्वय स्थापित कर शिक्षा का विकास किया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अजीत कुमार राम व संचालन राजीव रंजन द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन इंद्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि चक्की बीईओ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ होना तथा सादगी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना शिक्षकों के सम्मान को बढ़ाता है. शिक्षकों को वर्ग में विद्यार्थियों के साथ मित्रवत व्यवहार रहना चाहिए. मौके पर सम्मानित किए गए प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, कमलेश यादव, त्रिभुवन राय, हरेंद्र प्रसाद, बीरबल यादव, संतोष कुमार सिंह के अलावा प्रधान शिक्षक फागू राम, असगर अली, धर्मनाथ राय, ताजुल मुआरिफ खान, स्वाति सिंह, विश्वनाथ लोहिया, सहित विजयपाल सिंह, जनार्दन सिंह यादव, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, राधेश्याम सिंह, श्रीभगवान ठाकुर, सिद्धनाथ प्रसाद, प्रदीप चौहान, असरफ रज्जा, मंजू यादव, इंदू कुमारी, दीपिका सिंह, कमला कुमारी, सरिता कुमारी, देवान्ती देवी, सुनिता पासवान के साथ अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel