20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेले में शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

Buxar News: इस अवसर पर डायट से आमंत्रित सदस्य एवं प्रवक्ता भूपेश कुमार उपस्थित रहे

डुमरांव

. प्रखंड संसाधन केंद्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) बक्सर व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डायट से आमंत्रित सदस्य एवं प्रवक्ता भूपेश कुमार उपस्थित रहे.

मेले में शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए शिक्षण-सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया गया, जिससे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाने में सहायता मिलेगी. उपस्थित पदाधिकारियों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कार्यक्रम में बीपीएम निर्भय कुमार, बीआरपी अविनाश कुमार, शैलेंद्र पांडे, अनुराग मिश्र, प्रभारी प्रधानाध्यापक (राज उच्च विद्यालय) नवीन राय, रामेश्वर राय, दीप्ति पांडे और ओमप्रकाश राय सहित अन्य शिक्षक व शिक्षा से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षण सामग्री के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीएलएम से विद्यार्थियों की जिज्ञासा और सीखने की रुचि बढ़ती है. साथ ही, इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों को अपनी विधियों में नवाचार लाने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ शिक्षण सामग्रियों को सम्मानित किया गया. मेले में शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न विषयों को रोचक और प्रभावी बनाने पर चर्चा की.

बीआरसी में टीएलएम मेले का आयोजन :

नावानगर. स्थानीय बीआरसी भवन के परिसर में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. टीएलएम से शिक्षक काफी सुगम व रोचक तरीके से बच्चों को उस विषय की जानकारी दें सकेंगे. इस मेले में प्रखंड के सभी 16 सीआरसी से चयनित शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनके द्वारा सभी संबंधित विषयों पर टी एल एम तैयार कर प्रस्तुत किया गया. बीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि भाषा हिंदी में मध्य विद्यालय बेलहरी की शिक्षिका नैना कुमारी, अंग्रेजी में मध्य विद्यालय अतिमी की शिक्षिका नम्रता मौर्य, उर्दू में नावानगर उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षक मुमताज अली, गणित में चंदन कुमार खरवार, पर्यावरण में मध्य विद्यालय अमीर पर के शिक्षिका सृष्टि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किये. जिन्हें उपस्थित अतिथि वी बीईओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मेला की अध्यक्षता बीइओ सुरेश प्रसाद तथा संचालन शिक्षक मुमताज अली ने किया. मेला में मुख्य अतिथि के रूप में डायट डुमरांव के प्रो. सत्यदेव प्रसाद,डीआरपी नवीन कुमार, बीपीएम चौंगाई अब्दुल हई, गोयल राय, आशीष कुमार, कृष्ण मुरारी प्रसाद, ढनमन सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें