9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान, कुछ विद्यालय को नहीं किया गया है टैग-

जिले में मध्य विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का विभागीय लापरवाही की वजह से अभी तक नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो सका है

बक्सर. जिले में मध्य विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का विभागीय लापरवाही की वजह से अभी तक नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो सका है. जिसके कारण छात्र-छात्राएं व अभिभावक विद्यालय दर विद्यालय नामांकन के लिए भटक रहे है. जिसके बावजूद उनका नामांकन किसी उच्च विद्यालय में नहीं हो पा रहा है. जिससे सत्र संचालित होने के बावजूद उन्हें पठन पाठन से वंचित होना पड़ रहा है. वहीं अभिभावक भी काफी परेशान है. एक माह से नामांकन के लिए भटक रही है गौरी शंकर मध्य विद्यालय की छात्राएंडीईओ कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर है. घर की बच्चियों का नौंवीं में नामांकन नहीं होने को लेकर सोहनीपट्टी से डीईओ कार्यालय पहुंचे अभिभावकों को माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों ने जानकारी देने की बजाय उन्हें टाल दिया. जिसके बाद अभिभावकों का आक्रोस फुट पड़ा. ज्ञात हो कि विभागीय स्तर पर पोषण क्षेत्र के आधार पर मध्य विद्यालयों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित उच्च विद्यालय में नामांकन कराना है. इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित गौरीशंकर मध्यम विद्यालय की छात्राओं का नामांकन पास आउट होने के एक माह बाद भी नहीं हुआ है. किसी भी उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक उनके विद्यालय से टैग नहीं होने का हवाला देकर नामांकन नहीं ले रहे है. जिसके बाद अभिभावक डीईओ कार्यालय पहुंच गये. जिसके बाद अभिभावकों का आक्रोस फुट पड़ा. ज्ञात हो कि विभागीय स्तर पर पोषण क्षेत्र के आधार पर मध्य विद्यालयों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित उच्च विद्यालय में नामांकन कराना है. इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित गौरीशंकर मध्यम विद्यालय की छात्राओं का नामांकन पास आउट होने के एक माह बाद भी नहीं हुआ है. किसी भी उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं लिया जा रहा है.जिन्हें जानकारी देने वाला कोई नहीं मिला. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी को लेकर कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें