7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बसपा प्रदेश प्रभारी ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार शनिवार देर रात बक्सर पहुंचे और सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

बक्सर

. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार शनिवार देर रात बक्सर पहुंचे और सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बक्सर की जनता को ठगने का काम किया गया है. मुख्यमंत्री और प्रशासन ने कई योजनाओं की घोषणा तो की, लेकिन धरातल पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं को दोबारा घोषणा कर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2012 में आर्सेनिक मुक्त पानी देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है. बक्सर में बाईपास का निर्माण भी अब तक नहीं हो सका. उन्होंने सवाल उठाया कि डबल इंजन की सरकार को आखिर कितना समय चाहिए? बसपा नेता ने स्थानीय सांसद और विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद के कार्यकाल के छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो पाया है. इटाढ़ी गुमटी और चौसा में ब्रिज का निर्माण कब होगा पूरा, इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद बनने के बाद बक्सर के सांसद जनता से दूर हो गए हैं और विकास कार्य ठप पड़ा है. अनिल कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बक्सर की जनता के साथ अन्याय कर रही है. डबल इंजन की दोनों इंजन फेल हो चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर कब मिलेगा? मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बक्सर में दलित छात्रों को छात्रावास से बेदखल करने की साजिश हो रही है और उनकी छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राम की शिक्षा स्थली कहे जाने वाले बक्सर को बीते 20 वर्षों में सरकार एक कॉलेज तक नहीं दे पायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाले आखिर कब तक बक्सर को शिक्षा और विकास से वंचित रखेंगे. अनिल कुमार ने कहा कि बक्सर के विकास को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह गंभीर है और सरकार की घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार विकास के लिए गंभीर है, तो उसकी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का रोडमैप जारी करे. उन्होंने यह भी कहा कि बसपा विकास के लिए हर उस दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी, जो बक्सर को आगे ले जाने का काम करेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, अभिमन्यु कुशवाहा, शिवबहादुर पटेल, मनजी यादव, सुभाष अम्बेडकर, जेपी यादव, जयराम भारती समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel