बक्सर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालय जिसकी मान्यता एक अक्तूबर 2023 से 4 जून 2024 की अवधि में निलंबित थी उन विद्यालय के विद्यार्थियों को दूसरे समीप के विद्यालय से टैग किया गया है. जहां से छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 सितंबर तक भर सकते हैं. बच्चों की भविष्य व सुविधा को देखते हुए विद्यार्थियों को समीप के राजकीय व राजकीयकृृत विद्यालयों से स्वतंत्र कोटी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित कराया जायेगा. इसके लिए उन विद्यालयों को समीप के विद्यालयों से टैग किया गया है. जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन व अनुमति आवेदन भर सकें. जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जिले के 15 विद्यालयों को उनके नाम के सामने अंकित विद्यालय से संबद्ध किया गया है. जिसमें संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर डुमरांव को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर डुमरांव, बालिका उच्च विद्यालय भदवर ब्रह्मपुर को उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवर ब्रह्मपुर, सरदार पटेल बालिका उच्च विद्यालय गजाधरगंज बक्सर को उच्च माध्यमिक विद्यालय पांडेय पट्टी बक्सर, एसएलएम उच्च विद्यालय गंगौली सिमरी को राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर, एपी शर्मा भोजपुर उच्च विद्यालय नया भोजपुर डुमरांव को उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर जदीद डुमरांव, श्री शारदा सहयोगी उच्च विद्यालय लोधास इटाढी को यादव उच्च विद्यालय बिक्रम इंग्लिश इटाढ़ी, उच्च विद्यालय केशवपुर सिमरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुर सिमरी, कपिल देव तिवारी बालिका उच्च विद्यालय कोरान सराय डुमरांव को उच्च विद्यालय कोरान सराय डुमरांव, बालिका उच्च विद्यालय सोनबरसा को उच्च विद्यालय सोनबरसा नवानगर, बालिका उच्च विद्यालय नियाज़ीपुर सिमरी को प्लस टू उच्च विद्यालय नियाज़ीपुर, बीकेडीडी बालिका उच्च विद्यालय बलुआं ब्रह्मपुर को प्लस टू उच्च विद्यालय निमेज, कन्या उच्च विद्यालय नया बाजार बक्सर को इंदिरा उच्च विद्यालय बक्सर, डीएनएलएन बालिका उच्च विद्यालय सोंवा डुमरांव को प्लस टू उच्च विद्यालय सोंवा, रेड रोज बालिका उच्च विद्यालय कड़सर नावानगर को उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़सर नावानगर, एमडीएफकेकेटी उच्च विद्यालय गिरधर बरांव को उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधर बरांव के साथ टैग किया गया है. वही टैगिंग विद्यालय से छात्र-छात्राएं 10 सितंबर से 14 सितंबर तक की अवधि में अपना ऑनलाइन पंजीयन व अनुमति आवेदन भर सकते हैं. वही कहा गया है कि गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों जिनकी मान्यता 1 अक्टूबर 2023 से 4 जून 2024 की अवधि में निलंबित की गयी थी निलंबन अवधि में विद्यार्थियों का नामांकन अवैध था किंतु इन विद्यार्थियों के हित में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चिन्हित व अनुसंसित समीप के राजकीय व राजकीयकृत विद्यालयों से स्वतंत्र कोटि के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर 10 सितंबर से 14 सितंबर तक की अवधि में छात्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन व अनुमति आवेदन कर सकेंगे. इसको लेकर परीक्षा समिति द्वारा स्वतंत्र कोटि के रूप में निर्धारित शुल्क के साथ पंजीयन कर सकेंगे. परीक्षा समिति ने ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क का 50, ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50, पंजीयन शुल्क 250 रुपए अनुमति शुल्क 130 रुपये निर्धारित किया गया है. इस तरह कुल 480 रुपये छात्रों से लिए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

