डुमरांव. कोरानसराय रजवाहा पुलिया से नावाडीह, खेवली, डुभकी होते हुए कृष्णाब्रह्म तक जाने वाली सडक पर नावाडीह, खेवली गांव के समीप इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. इस परेशानी को लेकर खेवली गांव के समाजसेवी विनोद यादव, लोरिक राय, मोहन सिंह, हृदय सागर यादव, फागू यादव ने बताया कि सड़क खराब होने से सड़क किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, जहां इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे उभरने से जलजमाव बन गया है. जिसके कारण इस सड़क से आवागमन करने में राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरानसराय स्थित रजवाहा सड़क से होकर नावाडीह गांव होते हुए कृष्णाब्रह्म तक जाने वाली इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभरे हुए हैं, जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है, लोगों ने बताया कि इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों बड़े-छोटे वाहन दिन और रात गुजरते हैं. जहां ओवरलोड ट्रकों के परिचालन के चलते सड़क और अधिक खराब हो गयी हैं. लोगों का कहना है कि इस सड़क के खराब होने से सड़क से जुड़े दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे उभरने के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है़ वर्षों पहले इस सड़क की मरम्मती की गयी थी, लेकिन ग्रामीणों के मांग के बाद भी अभी तक सड़क मरम्मत नहीं होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

