बक्सर. अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, ब्रह्मपुर महोत्सव, विश्वामित्र महोत्सव, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव, बक्सर जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस के आयोजनों पर चर्चा हुई. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नगर भवन बक्सर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा ,ब्रह्मपुर महोत्सव 11 मार्च को आयोजित किया जायेगा, जिला स्थापना दिवस 17 मार्च को मनाया जायेगा, विश्वामित्र महोत्सव 17 मार्च को आयोजित किया जायेगा. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 21 मार्च को आयोजित किया जायेगा, बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जायेगा. इन आयोजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है