buxar news : बक्सर. मकर संक्रांति को गंगा स्नान के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए वाहनों के रूट में परिवर्तन किये गये हैं, जो 14 जनवरी की अहले सुबह 02:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस अवधि में ज्योति चौक से थाना चौक तक केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति रहेगी. जबकि थाना चौक से नाथ बाबा पुल, थाना चौक से रामरेखा घाट, पीपी रोड, पुराना सदर अस्पताल, मुनीम चौक से जमुना चौक, ठठेरी बाजार, थाना चौक, सिंडिकेट से जमुना चौक, थाना चौक व मठिया पुल से मुनीम चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे.
चार पहिया वाहनों के लिए निर्धारित रूट
– गोलंबर से सिंडिकेट, बाइपास, ज्योति चौक, आइटीआइ रोड, मठिया मोड, दानी कुटिया
– गोलंबर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, आंबेडकर चौक, इटाढ़ी गुमटीइ-रिक्शा, ऑटो रिक्शा व बाइकों का रूट
– गोलंबर से सिंडिकेट, बाइपास, ज्योति चौक, स्टेशन– गोलंबर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, आइटीआइ रोड, नाथ बाबा, नहर के रास्ते, ज्योति चौक– गोलंबर से सिंडिकेट, ज्योति चौक, आंबेडकर चौक, बाजार समिति, नयी बाजार, मठिया मोड़
वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल
– तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन के लिए सिंडिकेट के पास एवं डीएवी मोड़ के आगे आइटीआइ मैदान रोड के किनारे– दोपहिया वाहनों के लिए ज्योति चौक से आंबेडकर चौक के बीच सड़क के पूर्वी किनारे, किला मैदान के पीछे एवं थाना चौक से ज्योति चौक सड़क के दोनों किनारे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

