21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए डुमरांव में अब तक 4168 लाभार्थियों का जोड़ा गया नाम

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लाभार्थियों का नाम जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है. इसको लेकर डुमरांव प्रखंड में अबतक 4168 लाभुकों का नाम जोड़ा जा चुका है.

डुमरांव. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लाभार्थियों का नाम जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है. इसको लेकर डुमरांव प्रखंड में अबतक 4168 लाभुकों का नाम जोड़ा जा चुका है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 4168 लोगों का नाम जोड़ा गया है. उन्होंने बताया इसको लेकर प्रखंड के चिलहरी व कमियां सहित अन्य पंचायतों में निरीक्षण किया गया. शेष बचे सभी पात्र लाभुकों का नाम सर्वे के दौरान जोड़ने का काम जारी है. बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य सभी वर्गों के पात्र परिवारों का नाम समय-सीमा के अंदर निश्चित रूप से जोड़ने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी भी जिन पात्र परिवारों का नाम आवास एप में नहीं जुड़ पाया है. इसको लेकर सभी सर्वेयर को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 31 मार्च तक उपरोक्त शेष बचे सभी पात्र परिवारों का नाम शत्-प्रतिशत जोड़ना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायेंगे कि उनके पंचायत में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सभी पात्र लाभुकों का नाम सर्वे के दौरान जोड़ दिया गया है. अगर कोई पात्र परिवार का नाम सर्वे में छूट जाता है, तो इसकी सारी जवाबदेही सर्वेयरों की होगी. बक्सर जीएनएम कॉलेज का प्रभारी प्रधानाध्यापक बने मो अफताब आलम इद्रीश

बक्सर. जिले के पुराना सदर अस्पताल में संचालित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी वरीय शिक्षक मो. अफताब आलम इद्रीश को दी गयी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार राज्य के सरकारी प्रक्षेत्र में संचालित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्राचार्य के पदस्थापन नहीं होने के कारण कार्य संचालन में परेशानी हो रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जीएनएम संस्थानों के साथ ही जिले के जीएनएम संस्थान में भी वरीय प्रशिक्षक को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. जिससे प्रशिक्षण संस्थान का संचालन सही ढंग से संचालित हो सके. इसको देखते हुए जीएनएम बक्सर संस्थान में कार्यरत वरीय ट्यूटर (नर्सिंग) मो अफताब आलम इद्रीश को प्राचार्य का प्रभार दिया गया है. वहीं पत्र के माध्यम से जिला मुख्यालय में अवस्थित संस्थानों के मामले में संबंधित जिले के सिविल सर्जन एवं जिला मुख्यालय से इत्तर अवस्थित संस्थानों के मामले में उस स्थान पर अवस्थित सरकारी अस्पताल के प्रभारी को नियमित प्राचार्य के पदस्थापन होने तक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel