23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: 28 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आज से

Buxar News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 28 केंद्रों पर आज से परीक्षा शुरू होगी.

बक्सर

. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 28 केंद्रों पर आज से परीक्षा शुरू होगी. जहां जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल डुमरांव में 14-14 की संख्या में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जहां कुल 26 हजार 785 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

26 हजार 785 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर रविवार को उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11:00 बजे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित किया गया. वार्षिक माध्यमिक 2025 की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों में ली जाएगी. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराहन से 5:15 बजे अपराहन तक होगा. परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व (पूर्वाहन 830 बजे से) एवं द्वितीय पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व (अपराहन 1:00 बजे से) निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा भवन में प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा विलम्ब से पहुंचने की स्थिति में उन्हे परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी. अवैध रूप से प्रवेश पर होगी कारवाई कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने के कारण चाहरदीवारी से कूद कर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते है, तो उसे समिति के निर्देशो का उलंघन तथा क्रिमिनल कार्य की श्रेणी में माना जायेगा.

जूता-मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो ऐसे मामलों को मानते हुए संबंधित परीक्षार्थी को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा. इसके साथ ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में कुल 28 (बक्सर अनुमंडल अंतर्गत 14 परीक्षा केंद्र एवं डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत 14 परीक्षा केंद्र) परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें कुल 26 हजार 785 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है. उन्ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा, जिनके पास प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र हो. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. दंडाधिकारियों की गयी है तैनाती : दो-दो प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, 6-6 प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, 60 प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, 28 पुलिस पदाधिकारी, 9 प्रश्न पत्र वितरण-सह-गश्ती दल दण्डाधिकारी, 09 पुलिस पदाधिकारी, प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है. प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा पर निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल तलाशी करेंगे. केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जायेंगे और मोबाइल फोन का उपयोग भी वर्जित रखेंगे. तलाशी के लिए व्यवस्था करना अनिवार्य : परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तालाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी. यह कार्य केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से की जायेगी. परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट पुर्जी आदि की तलाशी महिला पुलिस व महिला वीक्षक व महिला दण्डाधिकारी द्वारा की जाएगी. इसको लेकर गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थायी छोटा-सा घेरा तैयार करने और परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तालाशी के दौरान पुरूष वीक्षक उस कक्ष से बाहर आ जायें और खिड़कियों व दरवाजों से दूर रहेंगे. इसके साथ ही यातायात सुगम बनाने, अनवरत विद्युत व्यवस्था बनाये रखने, एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं थाना डुमरांव में चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, आगंतुक रजिस्टर में दर्ज करेंगे आगंतुक अधिकारी

अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे. वहीं सिविल सर्जन को चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति का जोन में विभक्त किया गया है. जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ किया गया है. इसके अलावा प्रश्न-पत्रों को पहुंचाने के लिए अलग से गश्ती दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जोनल दण्डाधिकारी के केंद्रों के भ्रमण के लिए भौगोलिक क्षेत्र तथा दूरी के अनुसार न्यूनतम भ्रमण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो आवंटित निर्धारित केंद्र पर भ्रमणशील रहेंगे. साथ ही जोनल दण्डाधिकारी प्रत्येक केंद्र के भ्रमण के क्रम में केन्द्र पर संधारित आगन्तुक रजिस्टर में अपनी अभ्युक्ति व हस्ताक्षर दर्ज करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें