21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी सीओ को 31 मार्च तक लगान नहीं जमा करने वाले रैयतों पर नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बुधवार को राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की.

बक्सर.

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बुधवार को राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की. इस मौके पर उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को 31 मार्च तक लगान नहीं जमा करने वाले रैयतों पर नीलाम पत्र दायर कर कार्रवाई करने का निदेश दिया. वहीं माह फरवरी, 2025 का विभाग द्वारा निर्गत रैंकिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत माह के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किया गया है, जो खेद का विषय है. सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विगत माह में दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु राजस्व संबंधी प्राथमिकता वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करते हुए रैंकिंग में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे. अंचल अधिकारी, चौसा, सिमरी बक्सर, चक्की, चौगाई, डुमरांव का रैंकिंग काफी खराब रहने के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. अभियान बसेरा 2 के तहत अंचलवार नावानगर 336, डुमरांव में 218, सिमरी में 392, बक्सर में 343 एवं इटाढ़ी में 358 भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नाट फिट फॉर एलाॅटमेंट दर्शाया गया है, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमरांव को निदेशित किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित अंचल में भौतिक रूप से जांच कर एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे कि किन-किन कर्मचारियों के द्वारा यह कृत्य किया गया है. यदि जांच के क्रम में पाया जाता है कि जान-बुझकर भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नाट फिट फॉर एलाॅटमेंट दर्शाया गया है, तो अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगे. बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से भी एलाॅटमेंट दर्शाया गये भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों की जांच कर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई का प्रस्ताव अनुशंसा के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel