राजपुर. विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गयी है. इसी आलोक में क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता शशिभूषण ने मतदान कर्मी, डिस्पैच सेंटर एवं मध्य विद्यालय राजपुर स्थित इवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदान कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से पूरी की जाए ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने इवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट के सुरक्षित रखरखाव, कर्मियों की तैनाती, मार्ग व्यवस्था तथा प्रेषण कार्य हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की. रिटर्निंग ऑफिसर ने यह भी निर्देश दिया कि सभी मतदान दलों के लिए कतारबद्ध और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करें. उपस्थित कर्मियों से अपील किया कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित करें. ताकि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

