14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय के वाहन ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, आधा दर्जन यात्री जख्मी

बक्सर नगर के गोलंबर स्थित छोटकी सहारनपुर मोड पर उसे समय अफरा तफरी मच गयी, जब वाहनों के जाम के बीच कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

बक्सर. बक्सर नगर के गोलंबर स्थित छोटकी सहारनपुर मोड पर उसे समय अफरा तफरी मच गयी, जब वाहनों के जाम के बीच कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर काफी तेज मारा जिससे आसपास में काफी तेज आवाज हुआ. आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े. जहां इ-रिक्शा पर सवार दो लोग बेहोश हो गये थे. जिसमें ई रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरे इ-रिक्शा चालक के पैर की दो उंगली कट कर अलग हो गया है. इस भीषण दुर्घटना में बड़ी दुर्घटना टल गई है. विद्यालय वहां पर कोई भी बच्चा सवार नहीं था, यदि बच्चे सवार होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वहीं विद्यालय वाहन के चालक स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फरार हो गया. जबकि इस दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने विद्यालय वाहन को ही इस दुर्घटना को लेकर दोषी करार दिया. एक तरफ वाहनों की जाम दूसरी ओर विद्यालय के वाहनों की स्पीड विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़ा कर रहा है. सभी लोगों ने विद्यालय वाहन को ही दोषी ठहराते हुए कहां की लिमिट स्पीड वाले क्षेत्र में इस वाहन की कितनी तेज रफ्तार थी कि तीन वाहनों को चकनाचूर कर दिया. जिसमें एक कार एवं दो ई रिक्शा शामिल है. सभी जाम के कारण अपने जगह पर खड़े थे. इसी दौरान सिंडिकेट से गोलंबर की ओर तेज रफ्तार विंगर विद्यालय के वाहन ने पहले एक कार में जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद कार ने सामने खड़ी ई-रिक्शा को टक्कर मारी. वही इ-रिक्शा ने अपने सामने खड़ी एक अन्य ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया. जिसमें तीनों वाहनों पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने समीप के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद कई लोगों को निजी अस्पताल द्वारा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बड़ी दुर्घटना टली, स्कूल वाहन में नहीं थे बच्चे : जाम के बावजृूद वाहन काफी तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहा था. हालांकि दुर्घटना से पूर्व लगभग 300 गज की दूरी पर स्थित जुनियर विंग विद्यालय पर बच्चों को ड्रॉप कर गोलंबर की ओर जा रहा था. इस दौरान टक्कर मारने वाली विंगर गाड़ी में कोई भी बच्चा नहीं था. यदि बच्चे होते तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसी क्रम में गोलंबर से पूर्व छोटकी सारीमपुर मोड़ पर जोरदार ढंग से तेज गति में कार में टक्कर मारा. जिसके बाद कार ने एक ई-रिक्सा तथा ई-रिक्सा ने उसके आगे खड़े ई-रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दौरान पहले ई-रिक्सा के सोहनीपट्टी निवासी चालक रौशन कुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई है. उसके सिर में गंभीर चोटे आई है. कान के पास दो सीसा के टुकड़े उसके गर्दन में गड़ गये थे. जिसे अस्पताल में निकाला गया. अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरे ई-रिक्सा चालक के पैर की दो अंगुलियां कटकर झूल गई है. इसके साथ ही ई-रिक्सा में सवार यात्रियों को भी चोटें आयी है. आधा दर्जन के करीब हुए है गंभीर रूप से जख्मी : इस दुर्घटना में गंभीर रूप से पांच व कुल सात लोग जख्मी हुए. जिनका इलाज गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया. जिसमें एक ई-रिक्सा चालक रौशन कुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई है. इसके साथ दूसरे इ-रिक्शा के चालक मनोज शर्मा की पैर की दो अंगुली कटकर झूल गया है. इसके साथ ही शरीर में गभीर चोट आयी है. वहीं इ-रिक्शा पर सवार आरा निवासी तथा सुहांव में प्रखंड कार्यालय में तैनात कर्मी हरेंद्र सिंह को भी सिर में गंभीर चोट आने के साथ ही पैर एवं हाथ में भी चोट आयी है. वह उत्तर प्रदेश अपने ड्यूटी के लिए सुहांव प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. वहीं कार में सवार महिला मनीषा सिंह को सिर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी है. वह पटना से ट्रेन के माध्यम से बक्सर पहुंची थी. जहां से वह कार से उत्तर प्रदेश के मउ जा रही थी. जिनके सिर में गंभीर चोटे आने के बाद 112 डायल कर पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल इलाज करने के लिए चली गयी. वहीं कार चालक एजाज अहमद को मामूली चोट आयी है. इ-रिक्शा सवार उजियार की गुड़िया देवी के साथ अन्य शामिल रहे. अप्रशिक्षित चालकों के हाथों में विद्यालय वाहनों की है स्टेयरिंग : नगर में काफी संख्या में निजी विद्यालय संचालित हो रहे है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन संचलित हो रहे है. इन वाहनों का संचालन अप्रशिक्षित चालकों के द्वारा किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर चालकों के पास वैध लाइसेंस तक नहीं है. इसके बावजूद वे विद्यालय के वाहनों काे चला रहे है. वहीं परिवहन विभाग से इस ओर कोई जांच नहीं किया जाता है. सूत्रों की मानें तो इन विद्यालय के वाहनों का जांच भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. जिसके कारण विभाग से कोई जांच नहीं कराया जाता है. इसके कारण अप्रशिक्षित चालकों के हाथों में स्टेयरिंग कायम हो गया है. गोलंबर पर जाम के बावजूद हुई बड़ी दुर्घटना : नगर में सुबह के समय में जाम की स्थिति कायम रहती है. सोमवार को भी नगर के गोलंबर से सभी दिशाओं में वाहनों की लाइन लगी थी. इसी लाइन में दोनों ई-रिक्सा एवं कार पंक्तिबद्ध में खड़े थे. इस बीच पीछे की ओर से जाम होने के बावजूद काफी तेज रफ्तार में विंगर विद्यालय वाहन आया. जिसने असंतुलित होकर कार में टक्कर मारा. जिसके बाद कार ने अपने आगे खड़ी इ-रिक्शा एवं इ-रिक्शा ने अपने आगे खड़ी इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया. जिससे तीनों वाहनों पर सवार सभी यात्री एवं ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं इस दुर्घटना के बाद चालक अपना वाहन घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. ट्रैफिक विभाग ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति है लापरवाह : नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके बावजूद नगर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रहा है. ट्रैफिक विभाग नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने में नतमस्तक हो रहे हैं. उनका दायित्व केवल चौक चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट एवं सिल्ट बेल्ट को लेकर चालान बनाने तक ही सीमित है. समाजसेवियों ने ट्रैफिक विभाग पर लगाया गंभीर आरोप : नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति ट्रैफिक विभाग लापरवाह बना हुआ है. वह ट्रैफिक नियमों के पालन कराने तथा जाम मुक्त शहर बनाने में असफल साबित हो रहा है. वे अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रहे है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही शीघ्र ही युवा समाजसेवी पहुंच बचाव कार्य में जुट गये. वहीं घायलों के इलाज में अपनी सहभागिता निभायी. जिसमें रिंकु यादव, ओम जी यादव एवं रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक विभाग अपने कार्य के प्रति असफल साबित हो रहा है. उसका दायित्व है नगर में सुगम यातायात व्यवस्था को बहाल करना. वहीं ट्रैफिक विभाग अपना दायित्व केवल चौक चौराहों पर चालान काटने तक ही सीमित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel