बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन में तेजी आ गयी है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन करने वालों के तांता लगे रहे. इस क्रम में बुधवार को बक्सर विधानसभा सीट से नामजदगी के कुल तीन पर्चे दाखिल किये गये. नामांकन दाखिल करने वालों में दो निर्दलीय तथा एक बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी हैं. जिनमें निर्दलीय ओम जी कुमार व मनोज कुमार के अलावा बहुजन समाज पार्टी से अभिमन्यु मौर्य उर्फ अभिमन्यु सिंह शामिल हैं. इसी तरह राजपुर विधानसभा सीट के लिए एक मात्र बालेश्वर राम का नामांकन दाखिल किया गया. बालेश्वर राम राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से अपनी दावेदारी पेश किए हैं. अब बक्सर सीट से नामांकन करने वालों की कुल संख्या चार हो गई है. क्योंकि इससे पहले स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में सुधाकर मिश्र का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ था. समर्थकों संग पहुंचे थे अभ्यर्थी : नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों के पास उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी थी. नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवारों को बाहर आने के बाद समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे और फूल मालाओं से लाद दे रहे थे. भीड़ को देखते हुए कार्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जहां काफी गहमागहमी के बीच नामांकन के लिए अभ्यर्थी कार्यालय में प्रस्तावकों के साथ जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

