फाइल- 30-
बक्सर. अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बक्सर शहर में यातायात व्यवस्था एवं वाहनों की जाम की समस्या के निराकरण के लिये बैठक कार्यालय कक्ष में की गई. बैठक में निर्देश दिया गया के अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर जो भी बड़े सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं उसका रोस्टर तैयार कर लेंगे तथा कार्यक्रम के दो दिन पूर्व प्रत्येक चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करेंगे, ताकि जाम की समस्या शहर में नहीं हो सके. बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिया गया कि बक्सर शहर में आने वाले चारों प्वाइंट यथा दानी कुटिया, मठिया मोड़, हुकहा एवं कृतपुरा पर कार्यक्रम के दिन ट्रक बस एवं भारी वाहन को रोकेंगे. उस दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. शहर में भारी वाहनों का प्रात: 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक नो एंट्री रहेगा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर अपने स्तर से संपूर्ण आदेश निर्गत करेंगे तथा नो एंट्री का बोर्ड ठोरा पुल एवं बक्सर गोलंबर के पास प्रदर्शित करेंगे. फ्लैक्स एवं विजिबल बोर्ड कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर के द्वारा लगाया जाएगा. जिस पर वाहनों के प्रवेश का समय रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक आवश्यक रूप से अंकित किया जाएगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (यातायात) बक्सर को निर्देशित किया गया कि यातायात पुलिस अपने वर्दी में रहेंगे ताकि उनकी उपस्थिति की पहचान हो सके. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यातायात बक्सर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि शहर में चल रहे वाहनों के ड्राइवर या ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का सप्ताह में दो दिन आवश्यक रूप से जांच करेंगे एवं इसकी सूचना जिला पदाधिकारी बक्सर को देना सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि ऑटो चालक संघ से वार्ता कर ऑटो का रूट निर्धारित करेंगे और निर्धारित रूट का प्लेट बोर्ड ऑटो पर लगाना सुनिश्चित करेंगे, जो स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो सके. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देशित किया गया की टीम गठित कर शहर में जो सड़क के किनारे अस्थाई अतिक्रमण है, उसे अतिक्रमण मुक्त करायेंगे. साथ ही जो दुकानदार दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखते हैं उन्हें 48 घंटा पूर्व माईकिंग/नोटिस के माध्यम से चेतावनी निर्गत करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर उपलब्ध कराएंगे. बैठक में बताया गया कि कई शिकायत प्राप्त हो रही है कि पीपी रोड बक्सर में कई व्यक्ति अपना निजी वाहन को सड़क के बीचों-बीच पार्किंग कर रहे हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार का अवैध पार्किंग को हटाया जाए, ताकि जाम की समस्या से लोक शांति भंग नहीं हो.
वाहन जांच के दौरान 24 हजार रुपये वसूला गया
बक्सर. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार गुरुवार को दलसागर टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच करने पहुंचे इस दौरान तकरीबन 15- 29 वाहनों की वाहनों की इंश्योरेंस, फिटनेस एवं पॉल्यूशन की सघन जांच करते हुए लगभग 24 हजार रुपये की राशि का जुर्माना वसूला गया.