बक्सर. महाशिवरात्रि पर सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं है. त्योहार में खलल डालना महंगा पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और गड़गड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. समाहरणालय सभाकक्ष एवं ब्रह्मपुर स्थित मंदिर में सोमवार को संयुक्त ब्रीफिंग में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दायित्वों के प्रति सतर्क कराया. बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल 25 फरवरी को अपराह्न दो बजे से 26 फरवरी तक तैनात रहेंगे. एसडीओ व एसडीपीओ बक्सर एवं डुमरांव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की जांच करेंगे. सभी बीडीओ महत्वपूर्ण स्थलों/स्नान कुंडों आदि स्थलों पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे. बक्सर नप के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराने के साथ आवश्यक चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
समाहरणालय स्थित आपदा शाखा के भवन में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेग, जहां से सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकेगा और किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकेगी. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में दिव्यांगजन विभाग के सहायक निदेशक शशांक सिंह (मो-8860345249) रहेंगे. बक्सर व डुमरांव के एसडीओ एवं एसडीपीओ, साइबर थाने के पुलिस उपाधीक्षक सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है