बक्सर. 2025-26 खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने सोमवार को इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत के ग्राम अतरौना के किसान कौशलेंद्र कुमार सिंह के प्लॉट में की. कटनी प्रयोग 10 मीटर गुणा 5मीटर के आयताकार क्षेत्रफल में सम्पादित की गयी. जिसका उपज 26.580 किग्रा. प्राप्त हुआ. इस प्रकार 53.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज दर है. इसका उद्देश्य किसानों के लिए सटीक उपज अनुमान प्रदान करना और सरकारी योजनाओं में दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ाना है. इस कटनी कार्यक्रम के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, अंचल अधिकारी इटाढ़ी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी इटाढ़ी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इटाढ़ी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

