नावानगर. स्थानीय प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नावानगर समेत सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पेंटिंग, वाद विवाद, निबंध,भाषण और स्लोगन लेखन को शामिल किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विद्यालय में शनिवार को पेंटिंग, वाद विवाद, स्लोगन लेखन,निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने अपना अपना सफल प्रदर्शन किया गया. वहीं दूसरी तरफ उर्दू अतिमी, मध्य विद्यालय सोनवर्षा, सलासला, कडसर, आथर, समेत प्रखंड के सभी विद्यालयों में उक्त प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रतिभागियों का चयन किया गया. बक्सर. नगर के जेकेटी लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के निर्देश के आलोक में पेंटिंग एवं स्केच प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय बक्सर के सभागार में महाविद्यालय के लीगल एड क्लिनिक केंद्र द्वारा बालिका-दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अधिकृत पैनल अधिवक्ता रेनू रण विजय ओझा एवं पीएलवी रुकैया के साथ-साथ सहायक प्राध्यापक कार्यक्रम सह पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना अखिलेश मण्डल मंगल सिंह, सहायक प्राध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में पेंटिंग एवं स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया. जिससे बिहार विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराया जा सके. प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा साजिद खान, कामतानाथ तिवारी, राजीव कुमार, अनन्या कुमारी, मुना कुमार, वर्षा कुमारी, अनिता कुमारी, रामजी प्रसाद इत्यादि ने भाग लिया. प्रतियोगीता के सफल संचालन में सहायक मुकेश, धर्मेंद्र, जगन्नाथ, मदनकामेश्वर की अग्रणी भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

