बक्सर
. नगर में गुरुवार को जाम की स्थिति पूरे दिन कायम रही. जाम के कारण गुरुवार को 8 बजे के बाद अचानक सिंडिकेट से गोलंबर तक लग गया. नगर में जाम की स्थिति कायम हो गयी. जिसके कारण नगर के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. गाड़ियां लंबी अंतराल के बाद रेंगकर 10 से 20 गज की दूरी तय कर रहे. इस जाम से आम से खास परेशान है. जाम कि समस्या यूपी के भरौली में जाम होने से उत्पन्न हुई. भरौली में जाम लगने के कारण बक्सर वीर कुंवर सिंह सेतु होते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ पर लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूरी में दो कतारों में वाहनों की लंबी लाइन पटना बक्सर लेन में लगी रही. दिन बढ़ाने के साथ ही जाम की स्थिति नगर में कायम हो गयी. जिसके बाद लगभग 3 बजे तक वाहनों का संचालन बाईपास रोड के साथ ही गोलंबर से सिंडिकेट तक कायम रही. वही गोलंबर से नगर की ओर जाने वाले सिंडिकेट रोड में भी छोटे-बड़े सभी प्रकार की वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. इसके साथ ही जासो रोड में भी वाहनों की जाम लगी रही. वाहनों की जाम के कारण 12 बजे दिन तक तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. जाम की समस्या से जिले के आम से खास सभी परेशान रहे. जाम के प्रति जिला प्रशासन मुक दर्शक बना हुआ है. पटना से बक्सर लेन में जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ा. बक्सर नगर की ओर पहुंचने लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. इस बीच छोटे वाहन एवं यात्री वाहन विपरीत दिशा में बक्सर पटना लेन के माध्यम से गोलंबर पर पहुंचते रहे. जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रही. जाम गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर लगने के कारण एंबुलेंस से लेकर सामान्य व खास सभी को प्रभावित होना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है