बक्सर. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा साक्षमता परीक्षा-2 हेतु प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के काउंसेलिंग को लेकर अंतिम मौका शिक्षकों को दिया गया है. इसको लेकर इसको लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा साहिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुपालन को लेकर निर्देश दिया है. जारी पत्र के अनुसार सभी शिक्षकों के पदनाम के अनुसार तिथि का निर्धारण किया गया है. काउंसेलिंग का कार्य 18 मार्च से 26 मार्च तक विभिन्न तिथियों में होगी. पूरे बिहार में अब भी विभिन्न पदनाम के शिक्षकों ने अभी तक अपना काउंसिलिंग नहीं कराया है. जारी पत्र के अनुसार बिहार में करीब 21 हजार 30 की संख्या काउंसेलिंग कराने वाले शिक्षकों की अभी शेष है. वहीं, पत्र के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय अध्यापक के ऐसे अभ्यर्थी, जो काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहे हैं अथवा जिनकी काउंसेलिंग अपूर्ण रही है, को अंतिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा-2 हेतु प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षक, जो 2 (दो) चरण की काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहे हैं अथवा जिनकी काउंसेलिंग अपूर्ण रही है, को भी अंतिम अवसर प्रदान किया जायेगा. प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय अध्यापक तथा सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षक की काउंसेलिंग की स्थिति एवं अनुपस्थित तथा काउंसेलिंग अपूर्ण वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग का कार्य निम्न तिथियों पर की जायेगी. प्रधान शिक्षक कक्षा एक से पांच का 18 मार्च, प्रधानाध्यापक कक्षा नौ से दस के लिए 18 मार्च, टीआरइ-3 विद्यालय अध्यापक कक्षा एक से पांच तक एवं टीआरई-3 विद्यालय अध्यापक कक्षा छह से आठ तक के 19 मार्च, टीआरइ-3 विद्यालय अध्यापक प्लस विशेष शिक्षक कक्षा नौ से दस, टीआरइ-3 विद्यालय अध्यापक कक्षा 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों की 20 मार्च, विशिष्ट शिक्षक सक्षमता-2 एक से 12वीं तक के शिक्षकों की 26 मार्च को काउंसेलिंग करायी जायेगी. सभी जिलों द्वारा टीआरइ-1, टीआरइ-2, टीआरइ-3 तथा सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए अपनायी गयी प्रक्रिया के अनुसार काउंसेलिंग करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है