22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, चार जख्मी

buxar news : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में बोलेरो ने मारी टक्करमुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनियां हाइवे पर चौसा गोला के पास हुआ हादसाझपकी आने से हुआ हादसा, दो लोगों की हालत नाजुक, सदर अस्पताल रेफर

चौसा (बक्सर). चौसा-मोहनियां हाइवे पर चौसा गोला के पास मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे हुए सड़क हादसे से घंटों अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस छपरा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑल्टो कार में सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गयी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, चार लोग घायल हो गयी. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र की डायल 112 पहुंच कर सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया. दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले जाया गया. पुलिस द्वारा इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

महाकुंभ से वापस छपरा लौट रहे थे श्रद्धालु :

बताया जा रहा है कि छपरा से एक कार में सवार होकर पांच लोग धीरेंद्र सिंह (54 वर्ष), इनकी पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह (51 वर्ष), रविंद्र नाथ पांडेय (55 वर्ष), इनकी पत्नी उषा देवी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गये थे. जहां से स्नान करने के बाद छपरा वापस लौट रहे थे. इनकी कार जैसे ही मुफस्सिल थाना के चौसा गोला के पास पहुंची वैसे ही सामने से आ रही बोलेरो श्रद्धालुओं की कार में सामने से टक्कर मार दी, जिसके बाद बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गये. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना सुबह के समय झपकी आने से हुआ है. इस हादसे में कार सवार धीरेंद्र सिंह (54 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि अशोक सिंह और रविंद्रनाथ पांडेय की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि, नीतू देवी और उषा देवी को मामूली चोटें आयी हैं. दोनों खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद मृतक धीरेंद्र सिंह की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटाकर थाने लाया गया है. बोलेरो नंबर के आधार पर बोलेरो में सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें