सिमरी . प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणा का धरातल पर मूर्त्त रूप देने के लिए मंगलवार को कैबिनेट से राशि स्वीकृत कर दी गयी है.
सीएम द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में 15 फरवरी को बक्सर कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण, तटबंध का सुदृढ़ीकरण व सुरक्षात्मक कार्य सहित भोजपुर सिमरी पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की घोषणा की गई थी.जल संसाधन विभाग द्वारा कैबिनेट में बक्सर कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने के प्रस्ताव भेजी गयी थी, जिसे कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बक्सर से कोईलवर तक 51.72 किलोमीटर सड़क का निर्माण तटबंध पर की जायेगी,जिसके लिए 18126.863( एक सौ इक्कासी करोड छब्बीस लाख छियासी हजार तीन सौ ) रुपये की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति मिल गयी है. कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है.बक्सर से कोईलवर तक तटबंध पर सड़क निर्माण हो जाने के पश्चात लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी.एनएच पर लगने वाली जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल जायेगी.सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखंड सहित भोजपुर जिले के लोग लाभान्वित होगें. आमजनों को पटना जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो जायेगी.तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने से गंगा के निकटवर्ती गांवों को बाढ़ से भी सुरक्षा मिलेगी.बक्सर कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण हो जाने से बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखंड के लगभग छह लाख की आबादी लाभान्वित होगी.तटबंध के किनारे मिलेगा व्यवसाय का अवसर :
बक्सर से कोईलवर तक लगभग 52 किलोमीटर सड़क निर्माण हो जाने से तटबंध के निकटवर्ती गांवों के लोगों को व्यवसाय के अवसर भी मिलेगा. तटबंध किनारे बसे लोगों को अपना व्यवसाय कर जीविकोपार्जन करने का अवसर मिलेगे.तटबंध किनारे व्यवसायिक हाट बाजार भी विकसित होगें.तटबंध पर सड़क निर्माण हो जाने से दियारा इलाका के किसान भी काफी लाभान्वित होगें. किसान अपनी फसल को सुगमता से अपनी फसल राजधानी व आरा के मंडी तक पहुंचा सकते हैं. भोजपुर सिमरी पथ के चौड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग गई है.भोजपुर से सिमरी तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए प्राक्कलित राशि 5197.50 लाख रूपए की स्वीकृति मिल गई है.भोजपुर से सिमरी तक 9.30 किलोमीटर सड़क की चौड़ीकरण का कार्य कराया जायेगा. भोजपुर सिमरी मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने की वजह से सिमरी, राजपुर, केशोपुर, पडरी नगवां, सहियार, नियाजीपुर, गंगौली, राजापुर सहित दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होगें,लोगों को आवागमन करने मे आसानी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है