23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: राजद नेता पर अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मचा हड़कंप, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के बक्सर जिले से सामने आई है, जहां तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तो वहीं, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आम तो आम लेकिन खास को भी निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आई है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी के नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. बता दें कि, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां के चौसा पावर प्लांट के गेट पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने युवा राजद कार्यकर्ता अर्जुन यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पावर प्लांट में करते थे ठेकेदारी का काम

घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, अर्जुन यादव अखौरीपुर गोला निवासी स्व. सुरेंद्र यादव के बेटे हैं. वे राजद के कार्यकर्ता तो हैं ही लेकिन पावर प्लांट में ठेकेदारी का भी काम करते हैं. अर्जुन पावर प्लांट ही पहुंचे थे, कि बाइक सवार कुछ अज्ञात अपराधी पहुंचे और उन पर जमकर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है. इसके साथ ही आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही अपराधियों की पहचान की जाएगी. तो वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है.

Also Read: Bihar Politics: BJP के मंत्री सीएम नीतीश से करेंगे शराबबंदी पर बात, कहा- ‘व्यवसाय पर पड़ रहा प्रभाव’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel