राजपुर
. प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को मां काली की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गयी. इस दौरान क्षेत्र के सुजायतपुर,मंगरॉव, संगरॉव के अलावा कई अन्य गांवों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी. इस पूजा में ग्रामीण महिलाओं ने भी गीत गाकर माहौल को भक्तिपूर्ण बनाये रखा. गांव को सुख समृद्धि के लिए पुजारी के नेतृतव में गांव भ्रमण कर काली का झंडा फहराया गया. इसके बाद खौलते दूध के साथ भव्य पूजा की गयी. सुजायतपुर में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अनिल कुमार सिंह, शशि प्रकाश सिंह, गोल्डन सिंह, मनोज खरवार, शिवजी साह, छठु खरवार, चुनमुन कुमार, विनोद सिंह, कृष्णा ठाकुर, सत्यम सिंह, शंकर दयाल साह के साथ मिलकर पूजा कर ने लोगो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया पूजा के दिन मां काली मंदिर परिसर में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक ग्रामीणों की भीड़ जमी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है