बक्सर. मंगलवार को गुरुदास मठिया इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में उल्लास और उत्साह का वातावरण देखने को मिला. विद्यालय प्रांगण में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में जिला खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के लगभग 3200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इतने बड़े स्तर के आयोजन में फाउंडेशन स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 मेडल और ट्रॉफी अपने नाम कीं. विद्यालय के लिए यह क्षण न केवल गर्व का विषय रहा, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि फाउंडेशन स्कूल खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता बनाए हुए हैं. चार दिनों तक चली प्रतियोगिता में आधे से अधिक मेडल केवल इसी विद्यालय ने जीते, जो विद्यालय की खेल संस्कृति, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है. प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इन शानदार उपलब्धियों के साथ विद्यालय के एथलेटिक्स और खो-खो खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है. ये खिलाड़ी अब पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में श्री एसके तिवारी, सरदार सिंह, इमरान खान, डॉ. एसके. दुबे, रामायण राय, अनिल ओझा, सरोज सिंह, मीना श्रीवास्तव, अजय तिवारी, बीरेंद्र प्रधान, बंदना मैडम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, एकता, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित करने का सशक्त साधन है. हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है. फाउंडेशन स्कूल का लक्ष्य सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास पर रहा है. जहां शिक्षा के साथ-साथ खेल, नैतिकता और नेतृत्व के गुण भी विकसित हों. विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धियां बास्केटबॉल अंडर-14 (बालक वर्ग) उपविजेता बास्केटबॉल अंडर-17 (बालक वर्ग) विजेता अंडर-14 बालिका वर्ग (200 मीटर) दिव्या कुमारी (स्वर्ण) अंडर-14 बालिका वर्ग (400 मीटर) दिव्या कुमारी (स्वर्ण) अंडर-14 बालक वर्ग मोहित कुमार (रजत) बैडमिंटन अंडर-14 बालिका वर्ग सौम्य समृद्धि (स्वर्ण) अंडर-17 शॉट-पुट बालक वर्ग कमल नयन (स्वर्ण) अंडर-14 400 मीटर बालक वर्ग हर्षित कुमार (कांस्य) 17 400 मीटर बालक वर्ग रीशु यादव (रजत) वुशु बालिका वर्ग दिव्या कुमारी एवं राजलक्ष्मी गुप्ता (स्वर्ण) ताइक्वांडो बालिका वर्ग शारदा कुमारी एवं अंजली कुमारी (स्वर्ण) अंडर-17 जैवलिन थ्रो बालक वर्ग कमल नयन (रजत) खो-खो अंडर-14 (बालक वर्ग) उपविजेता खो-खो अंडर-14 (बालिका वर्ग) उपविजेता खो-खो अंडर-17 (बालक वर्ग) विजेता वॉलीबॉल अंडर- 14 (बालक वर्ग) विजेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

