9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा हादसा : बक्सर में 2 भाइयों की डूबने से मौत, सहरसा में भी 2 मरे

बक्सर / सहरसा : बक्सर जिले में नैनीजोर थाना के पत्थरवा गंगा घाट में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई अपनी दादी के साथ सुबह आठ बजे गंगा स्नान के लिये गये थे उसी दौरान नहाने के क्रम में डूब गये. बताया जा रहा है कि अभी […]

बक्सर / सहरसा : बक्सर जिले में नैनीजोर थाना के पत्थरवा गंगा घाट में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई अपनी दादी के साथ सुबह आठ बजे गंगा स्नान के लिये गये थे उसी दौरान नहाने के क्रम में डूब गये. बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों के शव को बरामद नहीं किया जा सकता है. डूबने वाले में अरुण यादव दस वर्ष और उसका सगा भाई अमर यादव आठ वर्ष शामिल है. सूचना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा जाल मंगाकर उनके शव को खोजने की कोशिश की गयी लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. जिला मुख्यालय में सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है.

वहीं दूसरी ओर सहरसा जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. सभी घटनाएं छठ घाट पर हुई हैं. जानकारी के मुताबिक सिमरी के चकभारो पंचायत की सरपंच अर्ध्य देने के दौरान बेहोश हो गयीं. बाद में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी ओर आज सुबह कोपरिया पंचायत के माठा गांव में अर्ध्य देने के दौरान 13 वर्षीय आरती कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक घाट पर काफी फिसलन थी और वहां दो लड़कियां फिसलकर पानी में डूबने लगी. बाद में हो-हल्ला होने पर एक लड़की को किसी तरह बचा लिया गया जबकि दूसरी की डूबने से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें