10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, दो जख्मी

चौसा (बक्सर). मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चौसा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को पाइलिंग कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं दो अन्य मजदूर करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चौसा में […]

चौसा (बक्सर). मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चौसा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को पाइलिंग कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं दो अन्य मजदूर करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चौसा में 83 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार की अहले सुबह समस्तीपुर जिले के शाहपुर कटरा थाना क्षेत्र स्थित चकरमन गांव के निवासी कारू कुमार, कारू कुमार राय व पिंटू राय पाइलिंग कर रहे थे, तभी पाइलिंग मशीन का पाइप ऊपर गुजर रहे 11 हजार के विद्युत तार से स्पर्श कर गया. जिसमें पाइलिंग मशीन में करंट प्रवाहित हो गयी. करंट की चपेट में आने से कारू राय की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मजदूर कारू कुमार राय व पिंटू राय करंट के झटके से जख्मी हो गये. जिनका उपचार प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये. जिनकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, बीडीओ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को श्रम विभाग द्वारा कामगार, शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें