चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव नावाडीह मुहल्ले में शरारती तत्वों ने राधेश्याम प्रसाद के घर के मेन गेट के दरवाजे में आग लगा दी. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है़ बुधवार की रात राधेश्याम प्रसाद अपने पूरा परिवार के साथ घर में सोये थे. गुरुवार की सुबह लोगों ने उनको जगाया, तो देखा की मेन गेट का दरवाजा जल रहा था़
घटना की जानकारी मुरार पुलिस को दे दी गयी है. मुरार पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. उधर राधेश्याम प्रसाद ने साफ तौर पर बताया कि हम किसी को देखे नहीं, लेेकिन लोग ऐसे कर मुझे उकसा रहे हैं. इस तरह की घटना से लोग चिंतित हैं.