दावथ (बिक्रमगंज) : गुरुवार की दोपहर बाद बाइक सवारों को एक बस ने टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हो गये. बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर दावथ के पंच मंदिर टोले के पास रोड के किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे युवकों को कोआथ से सासाराम जाने वाली सिंह नामक बस में टक्कर मार दी.
इससे दोनों युवक जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी राघो डिहरा निवासी उमेश साह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे घायल युवक को चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया है.