हादसों में दो युवतियां घायल चौसा. चौसा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवतियां घायल हो गयीं. पहली घटना बुधवार की रात मुफस्सिल थाने के अखौरीपुर, चौसा गोला पर घटी. इस घटना में सड़क पार कर रही रामवचन बिंद की नौ वर्षीया पुत्री निशा कुमारी एक वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका प्राथमिक उपचार चौसा पीएचसी में किया गया. इसके बाद उसकी नाजुक स्थिति को देख डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया. वहीं, दूसरी घटना मुफस्सिल थाने के चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग स्थित चौसा दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की अहले सुबह घटी. इस घटना में अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से टेंपो पर सवार एक युवती बुरी तरह से जख्मी हो गयी. वह अखौरीपुर, चौसा गोला की रहनेवाली प्रियंका कुमारी बतायी जाती है. उसका इलाज चौसा पीएचसी में कराया गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.बेतरतीब तरीके से टेंपों लगाने से हो रही परेशानीडुमरांव. प्रखंड के कोरानसराय चौक स्थित कोरानसराय से बगेन जानेवाले पथ पर चौक के पास बेतरतीब तरीके से टेंपो लगा देने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बड़े वाहनचालकाें का कहना है कि पहले तो सड़क के किनारे से आसानी से बड़े वाहन मुड़ जाते थे, लेकिन कुछ साल से टेंपोचालकों की गलत पार्किंग के कारण काफी परेशानी होती है तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं, कुछ स्थानीय दुकानदारों की मानें, तो टेंपोचालकाें द्वारा मुख्य चौक के आसपास प्रतिदिन अवैध तरीके से टेंपो की पार्किंग करने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. सड़क के किनारे आने-जाने वाले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही छोटे वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कतें आती हैं. सुमित गुप्ता, विट्टू कुमार, मटरू शर्मा, अनिल ठाकुर, दीपक सिंघानिया आदि ने जिला प्रशासन से वाहनों के लिए स्थायी स्टैंड बनाने की मांग की है़
BREAKING NEWS
बेतरतीब तरीके से टेंपों लगाने से हो रही परेशानी
हादसों में दो युवतियां घायल चौसा. चौसा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवतियां घायल हो गयीं. पहली घटना बुधवार की रात मुफस्सिल थाने के अखौरीपुर, चौसा गोला पर घटी. इस घटना में सड़क पार कर रही रामवचन बिंद की नौ वर्षीया पुत्री निशा कुमारी एक वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement