9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में लगी आग, दो लाख की संपत्ति राख

ब्रrापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रrापुर चौरस्ता स्थित आरा रोड में दीपावली के दिन अचानक आग लगने से दो दुकानों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक […]

ब्रrापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रrापुर चौरस्ता स्थित आरा रोड में दीपावली के दिन अचानक आग लगने से दो दुकानों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा, तब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था. ग्रामीणों के प्रयास के कारण आग की लपटें अन्य दुकानों को अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी. ग्रामीणों ने बताया कि ब्रrापुर चौरस्ता स्थित कुआवन गांव के सुरेश शर्मा का फर्नीचर दुकान एवं निमेज के अरुण कुमार सिंह अपने होटल में पूजा-पाठ करके घर चले गये. लोगों का अनुमान है कि किसी शरारती तत्व के पटाखा फोड़े जाने के कारण झोंपड़ीनुमा दुकान में आग लग गयी, जिससे सुरेश शर्मा के लगभग दो लाख से अधिक एवं अरुण कुमार सिंह के लगभग दस-बारह हजार रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. वहीं अकबर की मीटदुकान भी जल गयी. सुरेश शर्मा ने बताया कि आठ नवंबर को गौना के लिए पलंग बना कर रखा था, वह भी जल कर राख हो गया. अब ग्राहकों को सामान कैसे दिया जायेगा. सुबह मुखिया प्रतिनिधि शिवजी प्रसाद एवं तहसीलदार प्रतिनिधि ने संपत्ति जलने की राशि का आंकलन तैयार कर सरकार को भेज दिया है. शिवजी प्रसाद मुखिया प्रतिनिधि एवं बीडीसी द्वारिका यादव ने सरकार से इनकी आर्थिक मदद करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें