11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार न देने पर बैंक खाता सीज

संवाददाता, ब्रrापुर मध्य विद्यालयों का प्रभार नहीं सौंपने वाले कनीय प्रभारी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने 13 विद्यालयों के शिक्षकों का खाता सीज करने के लिए बैंक में पत्र भेजा है. इस पर बैंक प्रबंधकों ने संज्ञान लेते हुए बैंक खाते को सीज कर दिया है. उल्लेखनीय है […]

संवाददाता, ब्रrापुर

मध्य विद्यालयों का प्रभार नहीं सौंपने वाले कनीय प्रभारी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने 13 विद्यालयों के शिक्षकों का खाता सीज करने के लिए बैंक में पत्र भेजा है. इस पर बैंक प्रबंधकों ने संज्ञान लेते हुए बैंक खाते को सीज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि वर्षो से अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी कनीय प्रभारियों ने वरीय शिक्षकों को प्रभार नहीं सौंपा था.इसके लिए विभाग ने कई बार पत्रचार किया, लेकिन कनीय शिक्षकों ने प्रभार नहीं सौंपा था. शुरुआती दौर में 36 विद्यालयों के कनीय प्रभारियों द्वारा प्रभार नहीं सौंपने का मामला प्रकाश में आया था, तभी से विभाग द्वारा नकेल कसी जा रही थी. हालांकि दो दर्जन से अधिक कनीय प्रभारियों द्वारा प्रभार सौंप दिया गया, लेकिन 13 मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रभार देने से इनकार कर रहे थे.सपही, गायघाट, निमेज, ब्रrापुर, कैथी, कोदई, भदवर, कन्या मध्य विद्यालय खोचरियांव सहित 13 मध्य विद्यालयों के कनीय प्रभारी वरीय प्रभारी को प्रभार नहीं सौंप रहे थे. प्रभार नहीं सौंपने के कारण मध्य विद्यालय सपही के अरविंद सिंह, मध्य विद्यालय गायघाट के रीना सिंह, मध्य विद्यालय दल्लुपुर के जवाहिर प्रसाद, मध्य विद्यालय गरहथा कला के राम वचन यादव, मध्य विद्यालय गरहथा खुर्द की रेणु कुमारी, मध्य विद्यालय निमेज के सुनील ओझा, मध्य विद्यालय ब्रrापुर के जयराम पांडेय, मध्य विद्यालय कैथी के जितेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय बगेन के निर्मल कुमार, मध्य विद्यालय बरूहां के जितेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय कोदई के शिवजी प्रसाद, मध्य विद्यालय भदवर के राजेश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय खोचरियांव के धनमुना कुमारी समेत विद्यालय के सचिव का खाते को सीज कर दिया गया है. खाता सीज होने के साथ ही विद्यालयों में खलबली मची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें