संवाददाता, बक्सर
जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में रविवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल व आरक्षी अधीक्षक बाबूराम की अध्यक्षता में प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बहाल रखने और विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र के थाना, बीडीओ, एसडीओ, डीएसपी और कंट्रोल रूम के साथ फायर ब्रिगेड, विद्युत अभियंता और चिकित्सा पदाधिकारी का मोबाइल नंबर की जानकारी रखने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी विकट स्थिति में संबंधित अधिकारी से संपर्क कर स्थिति से निबटा जा सके. जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों के आसपास निगरानी के लिए ऊंचे मचान बनाने की व्यवस्था का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को सात अक्तूबर से अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थितियों का आकलन करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने पूजा समितियों और समाज के गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित कर समन्वयक बनाने का भी निर्देश दिया है. पूजा समितियों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि पंडालों में ऐसे कट आउट्स, पोस्टर आदि नहीं लगाये जिससे कि किसी वर्ग व समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे. जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों के आसपास ट्रैफिक को रेगुलर कराने की जिम्मेवारी दंडाधिकारियों को दी है. बैठक में जिला स्तर पर एक दंगा निरोधक दल स्थापित करने का भी निर्देश दिया है, जो आवश्यकतानुसार मूवमेंट करेगा. जिलाधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को अपने अनुमंडल में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था की प्रतिनियुक्ति 11 से 17 अक्तूबर तक रहेगी.