डुमरांव (नगर) : टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दानापुर मुगलसराय रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक को जाम कर ट्रेनों के परिचालन को करीब चार घंटे तक ठप कर दिया. ट्रैक पर धरने के कारण कई ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. यात्री कल्याण समिति के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर लालकिला, फरक्का, अपर इंडिया, विभूति एक्सप्रेस के ठहराव तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह आठ बजे हजारों ग्रामीणों ने टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पर धरना देकर रेल का चक्का जाम कर दिया.यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने से ही इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा हो रही है. राजस्व में वृद्धि के बावजूद सुविधाएं नहीं बढ़ायी गयी. उन्होंने चार एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव व 561 अप को चौसा तक बढ़ाने की मांग की. उन्होंने रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जायज मांगों को एक माह के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो हजारों ग्रामीण अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने को बाध्य होंगे. रेल चक्का जाम की पूर्व सूचना को लेकर रेल प्रशासन ने पूरे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी जवानों को तैनात कर दिया था. वहीं चक्का जाम के दौरान किसी स्थिति से निबटने व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा डीएसपी नुरूल हक पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थे.एसडीओ ने ग्रामीणों की मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से डीआरएम तक पहुंचाने की बात कही. सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चक्का जाम करने के बाद ग्रामीण जब रेलवे ट्रैक से हटे, तब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ियों के ठहराव सहित यात्री सुविधाओं की मांग का समर्थन में पूर्व मंत्री अजीत चौधरी व पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे. दानापुर एसआइबी से आये तारकेश्वर प्रसाद ने ग्रामीणों का ज्ञापन प्राप्त किया. इस मौके पर राजगृह सिंह, एसके सिंह, रामचंद्र शर्मा, मनोज कुमार, राहुल सिंह, बिहारी सिंह, सोवां पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, सरपंच अजय कुमार, बीडीसी जयेश राज सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, इमरान खान, विभीषण पासवान, कामेन्द्र कुमार, राजदेव सिंह, कमलेश सिंह, नागेन्द्र बिहारी, संजय प्रसाद, जवाहर प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
BREAKING NEWS
ट्रेनों के ठहराव के लिए चक्का जाम
डुमरांव (नगर) : टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दानापुर मुगलसराय रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक को जाम कर ट्रेनों के परिचालन को करीब चार घंटे तक ठप कर दिया. ट्रैक पर धरने के कारण कई ट्रेनें अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement