Advertisement
समाहरणालय के 31 कर्मियों का डीएम ने किया तबादला
10 जुलाई से जगरनाथ सिंह विकास शाखा व पंचायत शाखा का देखेंगे काम बक्सर : समाहरणालय में काम करनेवाले कई लिपिकों का स्थानांतरण पदस्थापन प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने की दृष्टि से किया गया है. कुल 31 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है, जिन्हें 10 जुलाई तक नये स्थानों पर योगदान दे देना है. जिलाधिकारी रमण […]
10 जुलाई से जगरनाथ सिंह विकास शाखा व पंचायत शाखा का देखेंगे काम
बक्सर : समाहरणालय में काम करनेवाले कई लिपिकों का स्थानांतरण पदस्थापन प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने की दृष्टि से किया गया है. कुल 31 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है, जिन्हें 10 जुलाई तक नये स्थानों पर योगदान दे देना है.
जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा जारी निर्देशानुसार जो कर्मचारी नये स्थान पर योगदान नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी तथा जो नियंत्री पदाधिकारी कर्मियों को विरमित नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. स्थानांतरित लिपिकों को जुलाई माह का वेतन भी नये स्थानों से ही भुगतान किया जायेगा. जिन 31 लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है.
जगरनाथ सिंह को विकास शाखा और पंचायत शाखा में, विकास व परिवहन कार्यालय के रामजंग प्रसाद को स्थापना शाखा में, कल्याण शाखा की रेणु शर्मा को आपूर्ति शाखा में, कोषागार कार्यालय के रंगनाथ मिश्र को नजारत में, निर्वाचन शाखा के राजीव नंदन चौबे को स्थापना शाखा में, ब्रह्मपुर प्रखंड के ब्रजनंदन सिंह को जिला स्थापना में, जन शिकायत कोषांग के साकिर हुसैन को राजस्व शाखा में, डुमरांव अनुमंडल के मुकेश कुमार सिन्हा को निर्वाचन शाखा में, योजना शाखा की मीरा कुमारी को बक्सर अनुमंडल में,
राजपुर अंचल के यमुना सिंह को बक्सर अनुमंडल में, नजारत शाखा की प्रतिमा कुमारी को कोषागार में, चौसा अंचल के अरविंद कुमार सिन्हा को बक्सर कोषागार में, ब्रह्मपुर अंचल के उमाशंकर पांडेय को बक्सर अनुमंडल में, जिला स्थापना के राजीव रंजन कुमार को डुमरांव अनुमंडल में, बक्सर कोषागार के मो. मुतरुजा खां को डुमरांव कोषागार में, चौगाईं प्रखंड के ओंकार नाथ को बक्सर प्रखंड में, पत्र प्रेषक शाखा के मिथलेश कुमार को इटाढ़ी प्रखंड में, बक्सर अनुमंडल के रामकुमार सिंह को राजपुर प्रखंड में और आपूर्ति विभाग के राकेश आनंद को चौगाईं प्रखंड में,
राजस्व शाखा के रमेश प्रसाद को ब्रह्मपुर प्रखंड में, स्थापना शाखा के अशोक कुमार मिश्र को ब्रह्मपुर प्रखंड में, बक्सर अनुमंडल के सुनील कुमार प्रसाद को सिमरी प्रखंड में, डुमरांव प्रखंड के विजय कुमार राय को केसठ प्रखंड में, नावानगर अंचल के गोपाल भास्कर को राजपुर अंचल में, डुमरांव कोषागार के अमित कुमार मिश्र को चौसा अंचल में, सिमरी अंचल के बृज कुमार को इटाढ़ी अंचल में और इटाढ़ी अंचल के सुरेंद्र कुमार को सिमरी अंचल में, सिमरी प्रखंड के अमित कु मार वर्मा को चौगाईं अंचल में और चौगाईं अंचल के राजेंद्र राय को सिमरी अंचल में, चौसा अंचल के बरैम अली खां को नावानगर अंचल में और बक्सर अनुमंडल के अशोक कुमार को ब्रह्मपुर अंचल में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement