Advertisement
गरीबों की जमीन हड़पना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
चक्की की सभा में केंद्र पर बिफरे लालू डुमरांव/चक्की/सिमरी : केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेद्र मोदी भूमि अधिग्रहण बिल लाकर गरीबों की जमीन हड़पना चाहते हैं. प्रधानमंत्री को किसी भी हालत में देश के गरीब एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. उक्त बातें राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को अनुमंडल के […]
चक्की की सभा में केंद्र पर बिफरे लालू
डुमरांव/चक्की/सिमरी : केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेद्र मोदी भूमि अधिग्रहण बिल लाकर गरीबों की जमीन हड़पना चाहते हैं. प्रधानमंत्री को किसी भी हालत में देश के गरीब एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. उक्त बातें राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को अनुमंडल के चक्की प्रखंड स्थित बड़की लहना गांव में एक महती सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इसके पूर्व श्री यादव ने वहां एक फ्लावर मिल का विधिवत उद्घाटन भी किया.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को जन-धन योजना के तहत 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन गरीबों के खाते खुलने के बाद भी पैसा नहीं आया.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि विलय होने के बाद एक झंडा एक निशान के तहत भारत में चुनाव लड़ा जायेगा. पार्टियों के महागंठबंधन से विरोधी औंधे मुंह गिर गये हैं. सभा को संबोधित करते हुए बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कहा कि 90 के दशक मे बिहार के लोगों ने जो ताकत दिया था. वही, ताकत आगामी चुनाव में भी दें. लालू यादव ने गांव-गांव में नेता पैदा किया. अब चुनाव में इसकी भरपाई करना लाजिमी है. सभा की अध्यक्षता नंदजी मुखिया व संचालन शेषनाथ सिंह ने किया. आयोजकों ने मंचासीन नेताओं को पगड़ी बांध सम्मानित किया.
सभा की शुरुआत चर्चित बिरहा गायक मनु यादव ने स्वागत गीत गाकर किया. सभा को शंभु यादव, सुनील यादव उर्फ पप्पू यादव, सतेंद्र यादव, डॉ एसके सैनी, श्रीभगवान यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद नेता सतेंद्र यादव, बृजराज सिंह, तेज नारायण ओझा, देवीलाल राम,मो. नाजीर कैप्टन विजय सिंह यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement