Advertisement
अगलगी में दो बीघे गेहूं की फसल राख
बक्सर : जिले में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की अब तक सैकड़ों बीघे में लगी फसल जल कर राख हो गयी है. वहीं, सोमवार को सदर प्रखंड के महदह गांव में मुखिया विनोद सिंह के खेत में आग लग गयी. आग लगने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख […]
बक्सर : जिले में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की अब तक सैकड़ों बीघे में लगी फसल जल कर राख हो गयी है. वहीं, सोमवार को सदर प्रखंड के महदह गांव में मुखिया विनोद सिंह के खेत में आग लग गयी. आग लगने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में करीब 50 हजार मूल्य की फसल की क्षति हुई है.
बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. दरअसल खेत में विद्युत के पोल गड़े हैं, जहां से तार टूट कर गिर गया. तार से निकली चिनगारी ने फसल को जला कर राख कर डाला. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काम किया. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना स्थल तक पहुंच गयी थी, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा लिया था.
केस-1 : इटाढ़ी प्रखंड के सबा बहार गांव में नौ अप्रैल को आग लग जाने से 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी थी. यह घटना भी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जिसमें अनिल चौबे समेत कई किसानों की फसल राख हुई.
केस-2 : केसठ प्रखंड के पश्चिमी शिवपुर व रामपुर में हुई अगलगी की घटना में गेहूं की फसल राख हो गयी थी, जिसमें रामनाथ दुसाध, दशरथ पासवान, कामेश्वर सिंह, कमलेश साह समेत कई अन्य किसानों की छह बीघे में लगी फसल राख हुई. यह घटना भी नौ अप्रैल को ही हुई थी. वहीं, केसठ के श्रीराम चौधरी की गेहूं की फसल 11 अप्रैल को जल कर राख हो गयी थी.
केस-3 : ब्रह्मपुर के बगेन रोड में कैथी मोड़ के पास बिजली की शॉर्ट सर्किट से दस बीघे में लगी फसल राख हो गयी थी. इस आग को बुझाने में नियोजित शिक्षकों ने भी बड़ी भूमिका निभायी थी. क्योंकि वहां दमकल की व्यवस्था नहीं थी.
केस-4 : डुमरांव प्रखंड के अमसारी गांव में बिजली के तार से निकली चिनगारी ने सिद्धनाथ सिंह के खेत में लगी पांच बीघे की फसल को जला कर राख कर दी थी और केदार सिंह के दो बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी थी. वहीं, रणधीर सिंह के 15 कट्ठा में गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी थी.
केस-5 : इटाढ़ी प्रखंड के भितिहरवा में खेदारू यादव, मुखन यादव, महेंद्र यादव, गंगा सागर सिंह, धमरी सिंह, मद्येश्वर यादव, मोहन सिंह, हरेंद्र यादव व श्रीभगवान यादव के खेतों में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी थी. वहीं, खलिहान में रखा गेहूं का बोझा भी जल कर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement