बक्सर : रक्षाबंधन को लेकर शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में राखी की दुकानें सज गयी है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए अलग–अलग राखियां बिक रही है. बहनें राखियों के दाम में मोल–भाव से परहेज कर रही थी.
सीधे राखियां पसंद की और ले ली. उनका कहना था कि प्रेम के रिश्तों में पैसों की कोई अहमियत नहीं होती. इधर, भाइयों ने भी अपनी प्यारी बहना के लिए कई नये तरह के उपहारों को पैक कराया.
लोगों ने जम कर की खरीदारी
डुमरांव त्न रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को नगर की मंडियों में रौनक रही. जगह–जगह सजी रंग–बिरंगी राखियों की दुकानों पर लोगों ने अपने पसंद की राखी की खरीदारी की. बाजारों में मोती, रेशम व सितारों से बनी राखियों की धूम है. बच्चों के लिए विशेष तौर से मंगायी गयी चॉकलेट संग राखी की खूब बिक्री हुई. वहीं लोगों ने मिठाइयों की भी खूब खरीदारी की.
उपहारों की दुकानों में भीड़
वहीं राखी पर अपनी बहनों को खास उपहार देने के लिए मंगलवार को उपहार की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ जुटी. वहीं कई लोगों ने ज्वेलरी की दुकानों से बहनों के लिए ज्वेलरी की खरीदारी की. कई ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि इस बार गोल्ड ब्रेसलेट पेडेंट सेट्स, गड़ाऊ पेडेंट की अच्छी खासी बिक्री हुई.
शुभ मुहूर्त में बांधें राखी
प्रो. मुक्तेश्वर शास्त्री ने बताया कि रक्षा बंधन के लिए शुभ मुहूर्त मंगलवार की रात्रि 9:31 से प्रारंभ है, जो 21 अगस्त को प्रात: 7:25 मिनट तक रहेगा.
रंग–बिरंगी राखियों की सजीं दुकानें
केसठ (बक्सर) त्न प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल–पहल है. केसठ के नया बाजार पुराना बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें रंग–बिरंगी राखियों से सज गयी हैं. मंगलवार को इन दुकानों पर महिलाओं व युवतियां की काफी भीड़ रही. विभिन्न प्रकार की राखियों की बहनों ने खूब खरीदारी की. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा की कामना की.
साथ ही भाइयों को मिठाई खिला कर आपसी प्रेम का परिचय दिया. क्षेत्र के तियरा बाजार, खीरी और संगराव बाजार में सुबह से लोग मिठाई की खरीदते नजर आये. ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार, रक्षाबंधन दो दिन पड़ने के कारण दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जायेगा. मंगलवार की शाम में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया.
हालांकि ऊहापोह की स्थिति में बुधवार को भी प्रखंड क्षेत्र में लोग रक्षाबंधन मनायेंगे. चौगाई प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड सहित पंचायतों में रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने अपने भाईयो के लिए राखियों व मिठाइयों की जम कर खरीदारी की.