Advertisement
प्रवेश-पत्र बांटे गये
डुमरांव : अनुमंडल मुख्यालय में 17 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 13 हजार 211 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन केंद्रों पर 10 हजार 362 छात्र एवं दो हजार 849 छात्रएं मैट्रिक की परीक्षा देंगी. गुरुवार से नगर के हाइस्कूलों में परीक्षार्थियों के बीच प्रवेश-पत्र का […]
डुमरांव : अनुमंडल मुख्यालय में 17 मार्च से शुरू होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 13 हजार 211 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इन केंद्रों पर 10 हजार 362 छात्र एवं दो हजार 849 छात्रएं मैट्रिक की परीक्षा देंगी. गुरुवार से नगर के हाइस्कूलों में परीक्षार्थियों के बीच प्रवेश-पत्र का वितरण किया गया.
मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. 17 मार्च नजदीक आते ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त बेंच-कुरसी व अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. कई विद्यालय ऐसे हैं, जहां बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करायी जा रही है, ताकि परीक्षार्थियों को पानी की किल्लत से जूझना न पड़े. दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement