केसठ (बक्सर) : स्थानीय प्रखंड की तीनों पंचायतों के सैकड़ों किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. सावन का आधा माह बीत गया, लेकिन डुमरांव रजवाहा में पानी नहीं आने से किसान मायूस हैं. किसान डीजल खरीद कर किसी प्रकार बिचड़ा तो डाल दिया है, लेकिन अब रोपनी करने के लिए पानी की समस्या है. क्षेत्र के किसान पानी के अभाव में धान की रोपनी नहीं कर पाये हैं. वहीं बिचड़ा तथा रोपी गयी धान की फसल सूखने के कारण पीले पड़ गये हैं.
भाजपा किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप पांडेय ने बताया कि पानी के अभाव में केसठ, रामपुर, कतिकनार पंचायत के सैकड़ों किसान धान की रोपनी नहीं कर पाये हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पानी छोड़ा गया है. एक–दो दिनों में जाने की संभावना है, लेकिन अब तक पानी नहीं आने के कारण किसानों में आक्रोश है. धान का कटोरा कहे जाने वाला प्रखंड सूखे की चपेट में आने के कारण फसल कमजोर होने की संभावना है.