बक्सर : स्नातक तृतीय खंड की जीएस की परीक्षा शनिवार को ली जायेगी. ऐसे में चरित्रवन स्थित एमवी कॉलेज में सत्र 2013-14 में बीए पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म नहीं जमा लिया जायेगा. जीएस की परीक्षा में करीब आठ सौ की संख्या में परीक्षार्थी बैठेंगे. कॉलेज में भीड़ होने से कॉलेज प्रशासन व शिक्षक कर्मियों की व्यस्तता के कारण काउंटर बंद रहेंगे, जिसकी वजह से शनिवार को फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.
Advertisement
आज नहीं जमा होगा बीए पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म
बक्सर : स्नातक तृतीय खंड की जीएस की परीक्षा शनिवार को ली जायेगी. ऐसे में चरित्रवन स्थित एमवी कॉलेज में सत्र 2013-14 में बीए पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म नहीं जमा लिया जायेगा. जीएस की परीक्षा में करीब आठ सौ की संख्या में परीक्षार्थी बैठेंगे. कॉलेज में भीड़ होने से कॉलेज प्रशासन व शिक्षक कर्मियों […]
14 भरे जायेंगे फॉर्म बक्सर : बीए पार्ट वन की परीक्षा के लिए भरे जानेवाले फॉर्म की तिथि बढ़ा दी गयी है. पहले जहां आठ दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के उक्त परीक्षा फॉर्म भरा जाना था. वह अब 14 दिसंबर तक छात्र बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकेंगे.
छात्र शक्ति ने खोला सहायतार्थ काउंटर : बक्सर. छात्र शक्ति की नगर इकाई के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित कॉलेजों में छात्र सहायता काउंटर खोला गया. काउंटर का उद्घाटन छात्र नेता सौरभ तिवारी ने की. इस काउंटर पर छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने की जानकारी दी गयी. छात्र शक्ति ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए एक हेल्प नंबर 9934093257 जारी किया है. छात्र शक्ति के महामंत्री शैलेंद्र शशि ने कहा कि पार्टी की ओर से फॉर्म भरने के समय हर समय ऐसे काउंटर लगेंगे. इस अवसर पर मिथलेश पांडेय, मुन्ना तिवारी, शुभम जायसवाल, लारा चौबे, आदित्य पांडेय, बाला जी चौबे समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement