बक्सर : बिहार राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप मैच के पहले दिन मंगलवार को एमपी हाइस्कूल के परिसर में बालक वर्ग का उद्घाटन मैच भागलपुर और भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर की टीम ने भोजपुर को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया.
Advertisement
खो-खो प्रतियोगिता में भागलपुर और मुंगेर की टीमें रहीं विजयी
बक्सर : बिहार राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप मैच के पहले दिन मंगलवार को एमपी हाइस्कूल के परिसर में बालक वर्ग का उद्घाटन मैच भागलपुर और भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर की टीम ने भोजपुर को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया. जबकि बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच मुंगेर और पटना के बीच खेला […]
जबकि बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच मुंगेर और पटना के बीच खेला गया, जिसमें मुंगेर की टीम ने पटना को पराजित कर दिया. दो दिवसीय प्रतियोगिता आगाज आगत अतिथियों ने खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी कुमारी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी.
दो दिवसीय प्रतियोगिता में सूबे के भागलपुर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, बेगूसराय, सहरसा, जहानाबाद, गया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, बक्सर के प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपचेयरमैन मीना सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, प्रदेश खो-खो सचिव नीरज कुमार, झारखंड के महासचिव अखिलेश प्रसाद, संतोष कुमार, जिला पार्षद मनोज पांडेय, जिला पार्षद सत्येंद्र चौबे, विनोद राय, नंद सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरविंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव पुनीत सिंह ने की.
जबकि संचालन क्रीडा भारती के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने करते हुए कहा कि पुणे और बड़ौदा से शुरू हुआ यह खेल आज पूरे देश में प्रचारित व प्रसारित हो रहा है.इस मौके पर तेज प्रताप सिंह छोटे, विनय उपाध्याय, संजय साह, हृदय नंद यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे.
बालक वर्ग में 16 प्रतिभागी होंगे शामिल
बालक वर्ग में कुल 16 जिलों के प्रतिभागी व बालिका वर्ग में 13 जिले के प्रतिभागी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. रेफरी की रूप में अशोक कुमार, मुरारी कुमार, सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे.
बिहार स्टेट खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खो-खो एक भारतीय मैदानी खेल है. अपने गृह जिला में आयोजित इस प्रतियोगिता से विजयी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. ऐसा हमें पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, समरसता, सद्भावना अनुशासन बढ़ाने के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement