बक्सर :बिहारके बक्सर में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में सोमवार की सुबह शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस और शराब तस्करों के बीच भिड़ंत हो गयी. जहां शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे. वहीं पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की. इसी बीच एक युवक को गोली जा लगी, जिसमें युवक जख्मी हो गया. हालांकि, पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. युवक के जख्मी होने की सूचना मिलते ही आक्रोशितों ने ब्रह्मपुर में एनएच 84 को पांच घंटे के लिए जाम कर दिया. वहीं जख्मी को इलाज के लिए ब्रह्मपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. करीब पांच घंटे के बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जख्मी युवक बलुआ गांव का रहनेवाला विमलेश साहनी बताया जाता है. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर रमेश यादव अपने गांव में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाने की पुलिस सोमवार की सुबह बलुआ गांव में छापेमारी कर शराब तस्कर रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. रमेश यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. सभी शराब तस्कर उसकी रिहाई के लिए पुलिस पर फायरिंग करने लगे.
शराब कारोबारियों को गोली चलाता देख पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की, जिसमें सभी शराब तस्कर भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस रमेश यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले आयी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बलुआ में एक युवक विमलेश साहनी को गोली लग गयी है. इसी बीच शराब तस्करों ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस की गोली से विमलेश साहनी जख्मी हुआ है.
इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और एनएच 84 को ब्रह्मपुर चौरस्ते के समीप जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं पुलिस ने जख्मी को लेकर इलाज के लिए ब्रह्मपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मुरार, कृष्णाब्रह्म, बगेन गोला समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी.
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. करीब पांच घंटे के बाद आक्रोशित लोगां ने डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के आश्वासन के बाद जाम हटाया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए शराब तस्करों ने गोली चलायी है. पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की है. किसकी गोली से युवक जख्मी हुआ है. इसका भी जल्द पता लगा लिया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.