बक्सर/डुमरांव : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर-टुड़ीगंज के बीच रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन और कीमैन से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने गेटमैन को लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
गेटमैन और कीमैन से लूटपाट
बक्सर/डुमरांव : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर-टुड़ीगंज के बीच रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन और कीमैन से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर हजारों रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने गेटमैन को लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. घटना […]
वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव का रहने वाला मंगरू कमकर बताया जाता है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच एक रेलवे फाटक 65-सी है, जहां मंगलवार की रात गेटमैन काशीनाथ कुमार और कीमैन दसई रात में ड्यूटी दे रहे थे.
इसी बीच रात में नुआंव की तरफ से चार अज्ञात अपराधी मुंह बांधे हुए आये. अपराधियों ने गेटमैन काशीनाथ को हथियार दिखाकर लॉकेट छीनने लगे, जब गेटमैन ने इसका विरोध किया तो एक अपराधी ने लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिसमें गेटमैन जख्मी हो गया. इसके बाद अपराधियों ने उसका सोने का लॉकेट और पैकेट में रखे तीन सौ रुपये छीन लिया.
चाकू दिखा सोने का लॉकेट और एक हजार रुपये निकाल लिये
अपराधियों ने पैनल रूम में सोये कीमैन दसई के पास गये और चाकू दिखाकर सोने का लॉकेट और एक हजार रुपये निकाल लिया. अपराधियों ने दोनों का मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद दोनों को रूम में बंद कर बाहर से ताला लगाकर भाग निकले. किसी तरह से गेटमैन नुआंव के ग्रामीणों को सूचना दी.
ग्रामीणों ने किसी तरह से ताला खोला और इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके को सील कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी मंगरू कमकर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. रेलवे अधिकारियों को सूचना मिलते ही गेटमैन का इलाज कराया.
साथ ही कीमैन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि हथियार के बल पर गेटमैन और कीमैन से लूट की गयी है. एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सभी अपराधियों के गिरफ्तार होते ही कई कांडों का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement