31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा

बक्सर : गंगा का जल स्तर बक्सर जिला में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस कारण गंगा के तटवर्टीय इलाकों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. दियारा इलाके समेत चौसा के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. करीब सवा सौ गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ […]

बक्सर : गंगा का जल स्तर बक्सर जिला में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस कारण गंगा के तटवर्टीय इलाकों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. दियारा इलाके समेत चौसा के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं.

करीब सवा सौ गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी के चपेट में आ गये हैं. सड़कों पर पानी चढ़ जाने के कारण गांवों में एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. जबकि अभी भी अधिकांश गांवों में आने-जाने का सहारा नाव ही है.
गुरुवार को गंगा का जल स्तर कभी दो घंटे में एक सेंटीमीटर तक कभी तीन घंटे में दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा था. बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एजाज कलीम ने बताया कि गंगा प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से लेकर गुरुवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जल स्तर 8 सेंटीमीटर बढ़ा है.
बक्सर में गंगा का जल स्तर गुरुवार को 60. 74 मीटर पहुंच गया. गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी है. बक्सर में खतरे का निशान 60.30 मीटर है. बढ़ते बाढ़ के पानी से सिमरी प्रखंड के तीन दर्जन गांव बुरी तरह से घिर गये हैं. चौसा में गंगा की सहायक नदी कर्मनाशा के दबाव से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. चारों ओर जल ही जल दिखायी दे रहा है.
वहीं दियारा इलाके के करीब तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं. दर्जनों गांवों में आने जाने का रास्ता भी नहीं है. पानी के तेज प्रवाह के कारण बक्सर-कोईलवर तटबंध को क्षति पहुंच रहा है. ब्रह्मपुर प्रखंड नैनीजोर पंचायत में भी अब गंगा ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. ढाबी, लीला के डेरा, करीमन डेरा, गजाधर डेरा समेत कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गये है. संपर्क मार्ग बाढ़ के चपेट में हैं.
हालांकि एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद कर रही है. बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को हो रही है. रास्ता पानी से डूब जाने के कारण लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. नाव के सहारे ग्रामीण भोजन का सामान जुटा रहे हैं. प्रसव से पीड़ित महिलाओं को एनडीआरएफ की टीम गांव से बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है.
बाढ़ से घिरे गांवों में आपदा प्रबंधन की टीम मदद पहुंचा रही है. वही चक्की प्रखंड के जवही दियर का इलाका भी बाढ़ के चपेट में है. लगातार गंगा के बढ़ रहे जल स्तर से ग्रामीण दहशत में है.
बाढ़ से पीड़ित इलाकों पर अधिकारियों की है पैनी नजर
बाढ़ से घिरे इलाकों की हालात पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. अधिकारियों द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का वरीय अधिकारी भी लगातार जायजा ले रहे हैं. बाढ़ के मद्देनजर तटीय इलाकों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिये राहत शिविर बनाये गये हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर बाढ़ प्रभावित पंचायतों के मुखिया को निर्देश दिया गया है कि यदि कहीं पर बाढ़ से किसी तरह की नुकसान पहुंच रहा है तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें