21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्कूलों में बच्चों को सुनायी जायेगी बापू की कथा

राजपुर : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा निर्देश के आलोक में आगामी दो अक्तूबर से गांधी जयंती के अवसर पर गांधी कथा वाचन कार्यक्रम का आरंभ किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभाकक्ष में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रार्थना […]

राजपुर : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा निर्देश के आलोक में आगामी दो अक्तूबर से गांधी जयंती के अवसर पर गांधी कथा वाचन कार्यक्रम का आरंभ किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभाकक्ष में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया.

शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में गांधी जी के विचारों से अवगत कराने की बात कही गयी, जिसे जीवन में उतारने के लिए भी प्रेरित किया गया. प्रशिक्षण से पूर्व गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. बीआरपी विनोद पांडेय की अध्यक्षता में बापू की किताब ,बापू की पाती, एक था मोहन पाठ की कॉपी सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को दिया गया.
गांधी के संदेश को पहुंचाने को लेकर प्रशिक्षित हो रहे शिक्षक
डुमरांव : प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार में गांधी कथा वाचन को लेकर स्कूल के चयनित दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने को लेकर सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. जिसकी अध्यक्षता बीइओ कृष्ण मुरारी लाल ने किया.
प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी शैलेंद्र पांडेय, अशोक कुमार, संतोष ठाकुर और अंजु कुमारी उपस्थित रहे. बता दें कि सभी विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में ‘गांधी कथा वाचन’ किया जा रहा है. परंतु, वाचन को प्रभावी बनाने, बच्चों के बीच गांधी के संदेश को पहुंचाने तथा वे अपने जीवन में इसे उतारने के लिए संकल्पित हो, इसके लिए निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
बीआरपी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि महात्मा गांधी के विचारों व स्वभाव को विद्यालय के प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों तक पहुंचाना ही प्रशिक्षण का उद्देश्य है.
बीआरपी 16 से 21 सितंबर तक प्रखंड के सभी विद्यालयों से चयनित दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि प्रशिक्षित शिक्षक महात्मा गांधी की विचारधारा को बच्चों में समाहित कर सकें. साथ ही दो अक्तूबर से सभी प्रारंभिक विद्यालयों में राष्ट्रपिता के आदर्शों पर आधारित पुस्तक बापू की पाती एवं सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक था मोहन पुस्तक की पठन पाठन प्रारंभ किया जायेगा, ताकि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं देश के लिए उनके योगदान को बच्चे अपने अंदर समाहित कर सके.
प्रशिक्षण अलग-अलग सभागार में दो बैच में चल रहा है. दोनों बैच में 40-40 शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षु शामिल हैं. प्राथमिक से एक शिक्षक और मध्य विद्यालय से एक शिक्षक और एक शिक्षिका प्रशिक्षण में शामिल हैं. मौके पर अफरोजा खातून, चंदा, पूजा, पुष्पा, शायरा बानो, शोभा राय, कमलेश ओझा, प्रियंबदा, शुभ्रा राय, विनीता, स्नेहा दीक्षित समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे.
एक पुरुष व एक महिला शिक्षक हो रहे ट्रेंड
केसठ : महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्तूबर से प्रखंड के सभी स्कूलों में गांधी कथा वाचन का शुभारंभ किया जायेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र केसठ में सोमवार को दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजकिशोर नारायण सिंह ,प्रखंड साधन सेवी नसरुद्दीन अंसारी और संकुल समन्वयक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
इसके बाद उपस्थित सभी प्रशिक्षकों ने भी बारी-बारी से पुष्पार्चन किया. इसके लिए सभी स्कूलों से एक पुरुष व एक महिला शिक्षक को कथा वाचन के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. इन शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर बच्चों कथा वाचन की ट्रेनिंग देने के लिए प्रखंड के 54 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इस दौरान बीइओ ने स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका और समाज सुधार से संबंधित गांधी जी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता अधिक बढ़ जाती है. मास्टर ट्रेनर के रूप में नसरुद्दीन अंसारी, बृज बिहारी सिंह, शशि शंकर उपाध्याय, नरेंद्र कुमार ने शिक्षकों विभिन्न ‌प्रकार की जानकारियां विस्तार से दी.
उन्होंने कहा कि आगामी दो अक्तूबर से प्रत्येक दिन चेतना सत्र में प्रसारण करना है. मौके पर मुकेश कुमार,‌ ह्रदय नारायण शर्मा, अजय दुबे, किरण कुमारी , निर्मावती देवी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें