12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलमेट विवाद : पुलिस से भिड़ने वाले युवक को छुड़ाने के लिए रात भर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा निलंबित

बक्सर:बिहारकेबक्सर में पुलिस से भिड़ने वाले युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शहर के युवा राज कमल सिंह को छुड़ाने के लिए युवा सड़क पर उतर गये. युवाओं ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दारोगा रोशन कुमार को […]

बक्सर:बिहारकेबक्सर में पुलिस से भिड़ने वाले युवक को छुड़ाने के लिए शनिवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शहर के युवा राज कमल सिंह को छुड़ाने के लिए युवा सड़क पर उतर गये. युवाओं ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने दारोगा रोशन कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया. साथ ही युवक राजकमल सिंह को छोड़ने का आदेश दिया. युवक राज कमल सिंह के छूटने के बाद शहर के युवक शांत हुए और अपने घर चले गये.

वहीं युवाओं ने कहा कि सरकार सभी के लिए ट्रैफिक नियम बनाया है, लेकिन पुलिस वाले अपने को इससे अलग मानकर अपना रौब दिखाकर बिना हेलमेट के चल रहे हैं. जबकि, कोई दूसरा बिना हेलमेट के चल रहा है तो उसका चालान काट दे रहे हैं. युवक राज कमल सिंह ने दारोगा से हेलमेट को लेकर पूछा तो वह भड़क गये और उसे मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस वाले की गुंडई नहीं चलेगी. पुलिस ही गुंडा बन गयी है. वे अपने पद का गलत उपयोग कर रही है. पहले पुलिस के जवान हेलमेट पहने उसके बाद दूसरों को पहनने की नसीहत दें.

जाने पूरा मामला…
बता दें कि शनिवार की शाम नगर थाना में पदस्थापित दारोगा रोशन कुमार की ड्यूटी आइटीआइ फील्ड के समीप लगी थी. ड्यूटी खत्म होते ही वह अपनी बाइक से बिना हेलमेट के नगर थाना लौट रहे थे. इसी बीच एक युवक राज कमल सिंह ने उसे रोक और हेलमेट के बारे में पूछा तो दारोगा भड़क गया. दारोगा को भड़कते देख युवक राज कमल सिंह ने भी दारोगा को देख लेने की धमकी दे डाली. इसके बाद दारोगा रोशन कुमार ने युवक राज कमल सिंह को पकड़कर थाने ले आयी.

मूकदर्शक बने रहे डुमरांव सीओ
जब दारोगा और युवक में विवाद चल रहा था तब डुमरांव सीओ विजय सिंह मूकदर्शक बने रहे. वे केवल पूरे मामले को आराम से देख रहे थे. न तो वे दारोगा को समझा रहे थे. ना ही युवक को समझा रहे थे. अगर सीओ विजय कुमार सिंह मौके पर दोनों को समझा देते तो ऐसी घटना नहीं होती. वहीं सूत्रों की मानें तो अगर सीओ विजय सिंह घटनास्थल पर मौजूद नहीं रहते तो युवक राज कमल सिंह दारोगा रोशन कुमार की जमकर पिटाई कर देते. लेकिन सीओ के चलते उनकी जान बच गयी.

एसपी ने दारोगा को किया निलंबित
एसपी उपेंद्र शर्मा नई दारोगा रोशन कुमार को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया. साथ ही लाइन हाजिर भी कर दिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ सतीश कुमार को दिया गया था. मामले की जांच के दौरान दारोगा रोशन कुमार दोषी पाया गया. उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने को लेकर उनका चालान भी काटा गया है. मामले की जांच की जा रही है. युवक को छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel